Bhopal News: अपहरण करने का शक जताने पर पीटा

Share

Bhopal News: परिवार ने दर्ज कराई थाने में गुमशुदगी, मारपीट का काउंटर केस दर्ज

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोलार इलाके से मिल रही हैं। यहां दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की वजह एक परिवार के शक जताने पर हुई है। दरअसल, एक लड़की गुम है जिसके परिवार को शक था कि दूसरे परिवार का लड़का उसको अगवा कर ले गया है।

मां—बेटे से मारपीट

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार यह घटना नेहरु नगर इलाके की है। पहले पक्ष की तरफ से विपिन जैन (Vipin Jain) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें मारपीट का आरोप ललित पाराशर और ज्योत्सना पाराशर पर लगा है। विपिन जैन के परिवार को शक है कि ज्योत्सना का भाई सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) बहन को अगवा कर ले गया है। दूसरे पक्ष की तरफ से ज्योत्सना पाराशर (Jyotsana Parashar) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी अमन जैन (Aman Jain) और विपिन जैन को बनाया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

गुटखा नहीं देने पर किया लहूलुहान

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

इसी तरह टीटी नगर पुलिस ने चंद्रकुमार अय्यर पिता कावेरी अय्यर उम्र 32 साल की शिकायत पर आरोपी मोनू, हिमांशु (Himanshu) और एक अन्य लड़के ने रोककर मारपीट कर दी। आरोपी उससे राजश्री गुटखा मांग रहे थे। हमले के दौरान धारदार हथियार का एक वार उसकी पीठ पर लगा है। घटना 15 जून की दोपहर की है। उस वक्त चंद्र कुमार अय्यर (Chandra Kumar Ayyair) नर्मदा अस्पताल से ड्यूटी करके वापस लौट रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: कपड़े सुखाने बांधा बांस ऐसे बन गया गले की फांस
Don`t copy text!