Bhopal News: आरोपियों ने घर में घुसकर युवक को पीटा, कई वाहनों में भी की गई तोड़फोड़
भोपाल। पूजा पाठ के दौरान हुए विवाद के बाद जमकर उपद्रव मचा। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। हमले के पीछे अभी तक कोई ठोस वजह का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। आरोपियों ने गांव में कई वाहनों में तोड़फोड़ कर नुकसान भी पहुंचाया है।
इन वाहनों में की गई तोड़फोड़
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार यह बवाल 01 फरवरी की रात लगभग दस बजे हुआ था। इस संबंध में 02 फरवरी को रिपोर्ट रोशन लोधी (Roshan Lodhi) पिता चंदन सिंह लोधी उम्र 22 साल ने दर्ज कराई है। वह चांदपुर गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि गुड्डू अहिरवार (Guddu Ahirwar) ने नया ट्रेक्टर खरीदा था। जिसकी पूजा मंदिर में की जा रही थी। तभी वहां उसे भगवान सिंह अहिरवार (Bhagwan Singh Ahirwar) मिला। उसने गाली—ग्लौज करते हुए वहां बुलाने पर विरोध किया। भगवान सिंह अहिरवार, गुड्डू अहिरवार के दो लड़कों आकाश और सूरज ने उससे मारपीट कर दी। इसके बाद वह घर चला गया। जिसके पीछे—पीछे आरोपी वहां घर में भी पहुंच गए। उसे फिर पीटा जाने लगा। पड़ोसियों और पत्नी मंजू मीना ने भी बचाव किया। आरोपियों में सोनू सेहरिया और जितेंद्र सेहरिया भी बाद में आ गए थे। उन्होंने भी उसे पीटना शुरु किया। आरोपियों ने एक ई—रिक्शा और प्लेटिना बाइक को भी तोड़कर चकनाचूर कर दिया। आरोपी भगवान सिंह अहिरवार, आकाश अहिरवार (Akash Ahirwar) और सूरज अहिरवार (Suraj Ahirwar) धमकाते हुए भाग गए। जिसमें पुलिस ने प्रकरण 32/25 दर्ज कर लिया है। सूत्रों ने बताया इस घटनाक्रम को लेकर मूल तथ्य को छुपाने का प्रयास कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।