Bhopal News: लोडिंग ऑटो चालक को लहुलूहान किया 

Share

Bhopal News: घर के सामाने दोस्त के जन्मदिन का केक काटने को लेकर हुआ था आरोपी के साथ विवाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
ऐशबाग थाना, भोपाल शहर— फाइल फोटो

भोपाल। लोडिंग ऑटो चालक को धारदार हथियार से मारपीट करके उसको लहूलुहान कर दिया गया। यह विवाद भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। जख्मी अपने दोस्त का बर्थडे केक आरोपी के घर के सामने काट रहा था। इसी बात को लेकर उसके साथ विवाद हुआ था।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया प्रकरण

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी संदीप मालवीय (Sandeep Malviya) पिता जगदीश मालवीय उम्र 27 साल है। उसने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। वह आचार्य नरेंद्र देव नगर में रहता है। वह लोडिंग ऑटो (Loading Auto) चलाता है। संदीप मालवीय के दोस्त भरत का 31 मई को जन्मदिन था। आचार्य नरेंद्र देव नगर में इस अवसर पर केक काट रहा था। तभी वहां आरोपी भूपेंद्र सिंह चौहान (Bhupendra Singh Chauhan) आया। वह कहने लगा कि उसके घर के सामने वह ऐसा करना बंद करे। जिसको लेकर उसके साथ आरोपियों ने गाली—गलौज कर दी। इसके बाद उसने धारदार हथियार से उसके पीठ पर वार कर दिया। उसको इलाज के लिए प्रभात चौराहे के नजदीक प्रभातश्री अस्पताल (Prabhat Shri Hospital) में ले जाया गया। पुलिस ने 266/24 धारा 294/324/506 (गाली—गलौज, धारादार हथियार से वार और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बीआरटीएस कॉरिडोर के बस स्टाप से टकराने के बाद कार पलटी
Don`t copy text!