Bhopal News: नाई की दुकान पर गदर

Share

Bhopal News: संपत्ति विवाद को लेकर भांजे ने मामा और मामी को पीटा, पुलिस थाने पहुंचा मामला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नाई की दुकान पर बैठे एक व्यक्ति को जमकर पीटा गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी भांजा है जो संपत्ति को लेकर विवाद कर रहा था।

पत्नी बचाने आई तो उसे भी पीटा

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 09 जून की रात को हुई थी। घटना बाग दिलकुशा (Bag Dilkusha) इलाके में स्थित सलीम की दुकान पर हुई। वह सैलून चलाता है जहां मोहम्मद शाहिद (Mohammed Shahid) शेविंग कराने के लिए गया था। वहां उसका भांजा शाहिद अनवर उर्फ गुड्डू (Shahid Anwar@Guddu) आया। वह नशे की हालत में था। मामा—भांजे के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर आरोपी शाहिद अनवर उर्फ गुड्डू ने गाली—गलौज करते हुए उससे मारपीट कर दी। यह पता पीड़िता की पत्नी यास्मीन को लगा तो वह भी उसे बचाने के लिए वहां पहुंची। लेकिन, आरोपी ने उसके साथ भी झुमाझटकी कर दी। जख्मी मोहम्मद शाहिद का आरोप है कि इस दौरान उसकी पहनी हुई सोने की चेन भी गिर गई। हालांकि पुलिस ने 289/24 धारा 294/323/506 का मामला दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छठवीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान
Don`t copy text!