Bhopal Crime: दो गुटों में हाथापाई, काउंटर मुकदमा दर्ज

Share

मामूली विवाद पर हुई कहासुनी के बाद चाकू भी चले

सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक—दूसरे पर अलग—अलग आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रकरण की जांच कोतवाली थाना (Kotwali Police Station Crime ) पुलिस कर रही है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार यूसूफ उर्फ जावेद (Yusuf @ Javed) उम्र 28 साल मेन रोड़ चौकी इमामबाड़ा के नजदीक रहते हैं। युसूफ शेफ का काम करते हैं। वह 9 जनवरी की रात 11 बजेे अलरसीद अस्पताल के नजदीक खड़े थे। तभी उसके ही मौहल्ले की कुछ बच्च्यिां वहां से गुजर रही थी। उस समय आरोपी सलमान (Salman) उन बच्चियों को देखकर फबतियां कस रही थी। ऐसा करते देखकर उसको रोका गया। सलमान इसी बात पर उसके साथ गाली गलौज करने लगा। युसूफ ने गाली देने से मना किया तो सलमान उसके साथ मारपीट (Bhopal Marpit) पर उतर आया। उसे आंख की बाएंं तरफ गहरी और शरीर में अंदरूनी चोटें आई है। घटना के वक्त वहां पर तौफीक और हसन भी थे। सलमान जाते—जाते उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले को गलत बताते हुए आरोपी सलमान खान उम्र 27 साल का कहना है कि वह टेंट हाउस में काम करता है। वहां पर आरोपी युुसूफ उर्फ जावेद और शाहिद पास आकर यह बोला की उसके यहां जो शेफ का काम सीखने आता था उसे सलमान ने युसूफ को सिखाने के लिए मना क्यों किया था। सलमान ने बात से इंकार करते हुए कहां की उसने किसी को मना नहीं किया है। इतने में आरोपी युसूफ और शाहिद ने गाली गलौज शुरू कर दी थी। साथ ही शाहिद ने उसके पैर के घुटने के उपर चाकू से हमला कर दिया था। उस पर हमला होते ही वह घर की तरफ भागा था। पीछे से युसुफ और शाहिद ने उसके घर के बाहर आकर उसे जान से मारने की धमकी दी। दोनों मामलों में कोतवाली पुलिस ने एक—दूसरे के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot: लुटेरों को दबोचने गई पुलिस को लोगों ने घेरा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!