Bhopal News: युवाओं की पार्टी के बाद घमासान

Share

Bhopal News: नशे में धुत छात्र गुटों को दूसरे पक्ष ने पीट—पीटकर बुरी तरह से जख्मी किया, चाकू लगने से लहुलूहान, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal GRP News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। दो छात्र गुटो में जमकर घमासान हो गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद इलाके की है। मिसरोद में स्थित हाईराइज मल्टी के दो फ्लैट में चल रही पार्टियों के बाद युवकों के दो गुटों में जमकर बवाल हो गया। इसमें कॉलेज में पढ़ने वाला एक छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया। दोनों पक्ष फ्लैट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर चाकू मारकर जख्मी करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसमें दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। जबकि दो अन्य की तलाश अभी जारी है।

गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में मचा गदर

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 2—3 मार्च की दरमियानी रात लगभग तीन बजे हुई थी। वारदात जाटखेड़ी में स्थित एटी पार्क एवेन्यू (AT Park Avenue) में हुई थी। हमले में जख्मी हर्ष राजपूत (Harsh Rajput) पिता बलवंत राजपूत उम्र 22 साल दूसरी मंजिल में रहता है। वह मूलत: बरेली (Bareli) का रहने वाला है। यहां सैम कॉलेज (SAM College) से वह एमबीए कर रहा है। इसलिए एटी पार्क एवेन्यू में किराए से रहता है। उसी हाईराइज (High Rise) की मल्टी में स्थित चौथी मंजिल पर दीपराज रहता है। वह एक कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम का काम करता है। दीपराज की गर्लफ्रेंड का 03 मार्च को जन्मदिन था। इसलिए उसने फ्लैट पर पार्टी रखी थी। पार्टी के दौरान दीपराज (Deepraj) के कमरे के भीतर ही दोस्तों में विवाद हो गया। इसलिए वे उतरते वक्त झगड़ते हुए जा रहे थे। इधर हर्ष राजपूत के फ्लैट में चल रही पार्टी के दौरान दीपराज का झगड़े से व्यवधान होने लगा। उसने सड़क पर या फिर अपने कमरे में जाकर झगड़ने बोला। इसी बात को लेकर हुई कहासुनी फिर गाली—गलौज के बाद जमकर घमासान हो गया। हर्ष राजपूत के साथ कमरे में उसका दोस्त पुरू अग्रवाल (Puru Agrawal) और शशि स्थापक (Shashi Sansathapak) भी थे। मारपीट के दौरान हर्ष राजपूत को चाकू का वार हाथ में लगा है। वहीं बीच—बचाव करते वक्त पुरु अग्रवाल को पैर और हाथ में चाकू लगा। शशि स्थापक भी हमले में जख्मी है। हमले के मामले में पुलिस ने दीपराज और उसके दोस्त रोहित रैकवार (Rohit Raikwar) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है। मिसरोद थाना पुलिस ने प्रकरण 124/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई बृजेंद्र सिंह दायमा (ASI Brajendra Singh Dayma) कर रहे है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग के साथ बलात्कार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!