Bhopal News: विश्वास होटल में दो गुटों के बीच हाथापाई

Share

Bhopal News: होटल मालिक ने बिना आईडी रूम मांगने का तो दूसरे पक्ष ने पुरानी रंजिश पर हमला करने का आरोप लगाया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। होटल मालिक और उसके ग्राहक के बीच विवाद हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

यह बोलकर होटल मालिक से करने लगे मारपीट

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 25 अप्रैल की रात लगभग साढ़े दस बजे हुआ था। यहां इंद्रपुरी में विश्वास होटल (Vishwas Hotel) में दो गुटों के बीच हाथापाई हुई थी। जिसमें 283-284/23 धारा 294/323/506/34 (गाली-गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया है। पहले पक्ष की तरफ से होटल मालिक गिरराज सिंह गुर्जर पिता रामसिंह गुर्जर उम्र 25 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह ऐशबाग स्थित पुष्पा नगर में रहता है। गिरराज सिंह गुर्जर (Girraj Singh Gurjar) ने बताया कि होटल में आरोपी रत्नागिरी (Ratnagiri) निवासी शशांक रक्सेले (Shashank Raksele) पिता कोंदूलाल रक्सेले आया था। उसके साथ इकलाक (Iqlaq) भी आया था। दोनों होटल में कमरा मांग रहे थे। गिरराज सिंह गुर्जर ने बिना आईडी कमरा देने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर दोनों गाली-गलौज कर धमकाते हुए बाहर निकल गए। विरोध करने पर आरोपियों शशांक रक्सेले और इकलाक मारपीट करने लगे।

बीयर की बोतल फोड़कर किया जख्मी

इधर, दूसरे पक्ष की तरफ से शशांक रक्सेले ने मुकदमा दर्ज कराया। उसने बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है। उसके साथ विश्वास बार (Vishwas Bar) में गिरराज सिंह गुर्जर और उसके साथी अजय गुर्जर ने मारपीट कर दी। दोनों से उसकी पुरानी रंजिश होने का उसने खुलासा किया। आरोपी गिरराज सिंह गुर्जर ने बीयर की बोतल से दाहिने हाथ की बाजू और सिर पर हमला किया था। वही अकलाख को धक्का देकर गिराया गया। जिसमें उसको भी चोट आई है। इस हाथापाई के दौरान मौके पर ही मोबाइल और पर्स गिरने की भी बात उसने बताई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने लगाई फांसी
Don`t copy text!