Bhopal News: आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में उपद्रव

Share

Bhopal News: एंट्री गेट पर रोकने पर हुई कहासुनी के बाद आरोपियों ने पथराव कर सिक्योरिटी सुपरवाइजर के अलावा एम्बुलेंस में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, आरोपियों के खिलाफ अलग—अलग दो प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में जमकर बवाल हुआ। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई। हमलावरों को कैंपस में प्रवेश करते वक्त रोक दिया था। हमलावरों का साथ कॉलेज में ही पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने दिया। इसी दौरान एम्बुलेंस आई जो मरीज को ले जाने के लिए आई थी। उसने हमलावरों को हटने के लिए हार्न बजाया तो उसको भी आरोपियों ने पीट दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अलग—अलग दो प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।

यह है हमलावर जिनके खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार राजवीर दांगी (Rajveer Dangi) पिता मोहन सिंह दांगी उम्र 22 साल भोपाल देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र में रहते है। वे जाटखेड़ी स्थित आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज (RKDF Medical College) में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं। राजवीर दांगी 27 मार्च की शाम लगभग छह बजे ड्यूटी पर थे। तभी वहां मयूर श्रीवास्तव (Mayur Shrivastav) और शुभम कॉलेज में जाने लगे। उन्हें रोककर कारण जानना चाहा तो वे गाली—गलौज करने लगे। इसी दौरान वहां पर आरोपियों के दो अन्य साथी शेखर राव और रोशन भी आ गए। मयूर श्रीवास्तव ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर का कॉलर पकड़कर हाथ में रखे पत्थर से कान के नजदीक वार किया। चारों आरोपियों ने उसे पटक—पटककर पीटना शुरु कर दिया। उसने गार्ड रुम में घुसकर जान बचाना चाहा। लेकिन शुभम ने गमला उठाकर गार्ड रुम के भीतर फेंक दिया। जब यह बवाल चल रहा था उसी समय महेश उज्जवल (Mahesh Ujjwal) पिता हरिसिंह उज्जवल उम्र 33 साल एम्बुलेंस (Ambulance) लेकर आ गया। वह मूलत: सीहोर (Sehore)  जिले के आष्टा का रहने वाला है। फिलहाल कोलार रोड थाना क्षेत्र में रहता है। महेश उज्जवल एम्बुलेंस में पायलट हैं। उनके साथ बेनी प्रसाद मेवाड़ा (Beni Prasad Mewada) भी थे। उसने हार्न बजाकर वहां सिक्योरिटी सुपरवाइजर को पीट रहे आरोपियों को हटने के लिए बोला तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली—गलौज कर दी। विरोध करने नीचे उतर तो महेश उज्जवल को पीटा जाने लगा। उसने एम्बुलेंस में जाकर बचाना चाहा तो आरोपियों ने उसका अगला शीशा पत्थर मारकर चकनाचूर कर दिया। दूसरा पत्थर आकर कंधे के पास लगा। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 158—159/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: स्ट्रीट लाइट का निगम ने नहीं भरा बिल, एमपीईबी ने काटा कनेक्शन
Don`t copy text!