Bhopal News: रॉड मारकर महिला का सिर फोड़ा

Share

Bhopal News: आरोपी भतीजों से मकान बनाने को लेकर हुई थी कहासुनी

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) गोविंदपुरा इलाके से मिल रही है। यहां एक महिला का सिर लोहे की रॉड मारकर फोड़ दिया गया है। हमलावर महिला के दो भतीजे हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हमले में महिला ज्यादा जख्मी है। उसको हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत की ढ़लान को लेकर विवाद

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 28 मई की शाम लगभग साढ़े पांच बजे धारा 294/323/324/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, रॉड से हमला, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत दर्ज किया है। शिकायत ललिता यादव उम्र 36 साल ने दर्ज कराई है। विवाद श्याम नगर झुग्गी बस्ती में हुआ था। हमले में आरोपी भतीजा अमन यादव (Aman Yadav) और गोलू उर्फ आकाश (Golu@Akash Yadav) को बनाया गया है। विवाद की वजह पुलिस ने बताते हुए कहा कि ललिता यादव मकान बना रही है। छत भतीजे के तरफ मोड़ दी थी। इस कारण घर में पानी आने का विवाद बोलकर हंगामा हुआ। बीच—बचाव करने ललिता यादव आई थी। तब उसको लोहे की रॉड सिर पर लग गई। आरोपियों की मां पुष्पा यादव (Pushpa Yadav) आंगनबाड़ी में नौकरी करती है।

यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: जल, जंगल और जमीन का असली हकदार आदिवासी: कमलनाथ
Don`t copy text!