MP Politics : मंत्रिमंडल का गठन टला, भाजपा ने बनाई टास्क फोर्स

Share

टास्क फोर्स गठन के निकाले जा रहे राजनीतिक मायने, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Corona Effect
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, फाइल फोटो

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई जारी है। सरकार के तौर पर अकेले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) मोर्चा संभाले हुए है। प्रदेश में न कोई स्वास्थ्य मंत्री है और न गृह मंत्री। ऐसे में मंत्रिमंडल गठन को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री के बयान ने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि हम 23 मार्च से लगातार कोविड-19 के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं! हमारी भाजपा ने फैसला किया कि पहले इस लड़ाई को जीतना है, मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ दिनों बाद किया जाएगा। आगे जैसी भी परिस्थितियां बनेंगी, पार्टी के साथ विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में कोरोना संकट से लड़ने के लिए विशेष कार्य दल (Task Force) गठित कर दिया है, जिसके संयोजक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) है। टास्क फोर्स की पहली बैठक भी 14 अप्रैल दोपहर 4 बजे वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिए होगी। सीएम शिवराज के बयान के बाद टास्क फोर्स के गठन को लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं शुरु हो गई है। वहीं कांग्रेस ने टास्क फोर्स पर सवाल उठाए है।

भाजपा ने बताई वजह

टास्क फोर्स के गठन को लेकर जारी हुए पत्र के मुताबिक कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए समय-समय पर इसकी समीक्षा और सरकार के साथ समन्वय तथा संगठन की अधिक सक्रियता की दृष्टि से विशेष कार्य दल (टास्क फोर्स) का गठन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस टास्क फोर्स के संयोजक होंगे।

यह भी पढ़ें:   पूर्व सीएम शिवराज का करीबी उपेंद्र धाकड़ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार

कांग्रेस ने उठाए सवाल

भाजपा की टास्क फोर्स पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि- मध्यप्रदेश की जनता स्थायी और मजबूत सरकार न होने की पीड़ा भुगत रही है। आज फ़िर भाजपा तथा शिवराज जी ने मंत्रिमंडल का गठन ना करके टास्क फोर्स का गठन कर प्रदेश की जनता के जनादेश व लोकतंत्र का उपहास उड़ाया है। ―काश भाजपा “कुर्सी प्रेम” के बजाय “स्वास्थ्य प्रेम” को प्राथमिकता देती।

वहीं प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि- अब शिवराज जी को पार्टी अकेला नहीं चलने देगी। लगाम कसी , संगठन का टास्क फ़ोर्स गठित , जबकि होना सरकार का था। बड़ा आश्चर्य इसमें उमा भारती , प्रभात झा , भूपेन्द्र सिंह , विजय शाह , यशोधरा राजे सिंधिया , सीताशरण शर्मा जैसे पहली पंक्ति के नेता ग़ायब और विभीषण को भी नहीं पूछा….

वहीं प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ने की भी पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पहला चरण खत्म हो रहा है। मतलब लॉकडाउन जारी रहेगा।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पेशी से लौट रही महिला को उसके पति ने पीटा 
Don`t copy text!