Bhopal News: बाइक को टक्कर मारी, समझाया तो कार वालों ने पीटा 

Share

Bhopal News: एमकेएम अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने दर्ज कराई एफआईआर, मारपीट में दांत टूटा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क दुर्घटना के बाद दो युवकों को पीटा गया। मारपीट कार में सवार आरोपियों ने की। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। विवाद तेज रफ्तार कार की बाइक टकराने से शुरु हुई थी। बाइक पर सवार पीड़ितों ने ड्रायवर को सही तरीके से वाहन चलाने के लिए बोला तो उसे उतरकर बुरी तरह से पीटा गया।

सात नंबर से नूतन कॉलेज की तरफ जा रही थी कार

सड़क दुर्घटना हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर (Subhash Nagar) तिराहे के पास हुई थी। बाइक (Bike) एमपी—17—एमडी—3108 पर सवार पीड़ित पंकज घृतलहरे (Pankaj Ghratlahre) पिता रामसहाय घृतलहरे उम्र 23 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह एमकेएम अस्पताल (MKM Hospital) में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करता है। पंकज घृतलहरे ने पुलिस को बताया कि बाइक को उसका साथी अविनाश चला रहा था। दुर्घटना 1 अगस्त की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। कार एमपी—04—जेडजे—5668 के चालक ने जो कि सात नंबर बस स्टॉप से नूतन कॉलेज (Nutan College) की तरफ जा रहे थे उन्होंने दुर्घटना कर दी। दोनों उस वक्त छह नंबर स्थित हॉकर्स कॉर्नर से अस्पताल जा रहे थे। अविनाश और पंकज घृतलहरे ने विरोध किया तो उन्हें कार से उतरकर आरोपियों ने पीट दिया। जिसमें पंकज को दांत में चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में 2 अगस्त को प्रकरण दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Congress MLA Protest: ग्वालियर विधायक ने माफिया के खिलाफ मुहिम पर उठाए सवाल
Don`t copy text!