Bhopal News: दो वाहन एक-दूसरे से टकराए, हाथापाई 

Share

Bhopal News: दोनों पक्षों ने आरोप लगाकर दर्ज कराया मारपीट का काउंटर केस

Bhopal News
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। दो वाहनों के बीच आपस में भिडं़त हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी इलाके में हुई थी। जिसके बाद दोनों वाहनों में सवार चालक और उनके परिचित ने मारपीट शुरू कर दी। विवाद थाने पहुंचा जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर लिया।

ऐसे हुआ था सड़क हादसा

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 27 अप्रैल को अपरान्ह चार बजे हुई थी। घटना इंद्रपुरी (Indrapuri) के नजदीक भेल गेट पांच के सामने हुई। जिसमें पुलिस ने 286-287/23 धारा 279/294/323/506/34 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारना, गाली-गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया है। एक वाहन में यश श्रीवास्तव (Yash Shrivastav) और सहारा इंडिया (Sahara India) से रिटायर्ड उसके पिता सवार थे। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से धर्मेंद्र (Dharmendra Kushwah) कुशवाहा पिता अमृतलाल कुशवाहा उम्र 30 साल ने मुकदमा दर्ज कराया। वे बिलखिरिया स्थित ग्राम पडरिया काछी में रहता है। धर्मेंद्र कुशवाहा ने आई-20 कार चालक और उसके बेटे और एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चाचा ससुर ने बहू के साथ की छेड़छाड़
Don`t copy text!