Bhopal News: मंगेतर से रिश्ता तय होने के बाद बिगड़ी कुंडली

Share

Bhopal News: लड़की के रिश्तेदार ने साथियों की मदद से पटक—पटककर बुरी तरह से पीटा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मंगेतर से रिश्ता तय होने के बाद एक युवक की कुंडली बिगड़ गई। घटना भोपाल शहर के कमला नगर इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें एक आदतन बदमाश है। जिसके खिलाफ कई प्रकरण पहले से दर्ज है।

इस बात को लेकर चल रहा था नाराज

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत आकाश ब्रामने (Akash Bramne) पिता दिलीप ब्रामने उम्र 24 साल ने दर्ज कराई। वह राहुल नगर (Rahul Nagar) झुग्गी बस्ती में रहता है। वह मजदूरी करता है। पुलिस ने 508/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है। मारपीट 13—14 अगस्त की रात लगभग एक बजे हुई। जिसमें आरोपी मोनू सपाटा (Monu Sapata) , विशाल गडवे (Vishal gadve) , गोलू शेल्के (Golu Shelke) और अन्य हैं। आकाश ब्रामने ने बताया कि आरोपी मोनू सपाटा उसकी होने वाली पत्नी की मौसी का बेटा है। वह उसे जीजा बोलकर बातचीत करने के लिए अपने साथ ले गया था। उसे लाठी—डंडों के अलावा हाथ—पैर से बुरी तरह पीटा गया। आरोपी मोनू सपाटा उसे यह बोलकर धमकाते हुए मौके से भागा कि यदि उसने शादी की तो उसको जिंदा नहीं छोड़ेगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी में नशे का पैर पसारता कारोबार
Don`t copy text!