Bhopal News: एसीपी कार्यालय की सीढ़ियां चढ़ते वक्त मोबाइल पर आया था फोन, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। महिला वकील को फोन करके धमकाया गया। इसके अलावा उससे अपशब्द भी बोले गए। यह घटना भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। उसने आठ साल पहले डेढ़ लाख रुपए उधार दिए थे। इसी रकम को मांगने पर यह विवाद हुआ था।
कुछ ऐसा हुआ वाक्या तो थाने पहुंचा मामला
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 22 फरवरी की दोपहर चार बजे हुआ था। जिसकी शिकायत 37 वर्षीय ने दर्ज कराई। वह टीटी नगर स्थित अर्जुन नगर (Arjun Nagar) में रहती है। वह जिला अदालत में विधि क्षेत्र से जुड़े कार्य करती है। उसने रविशंकर नगर स्थित बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले सुरेश यादव (Suresh Yadav) को सात—आठ साल पहले डेढ़ लाख रूपये उधार दिये थे। जिनमें से कुछ रुपए वापस कर दिये गए। बाकी रकम एक लाख तीस हजार रुपए लेना बाकी है। जिस कारण सैय्यद खालिद अली (Saiyed Khalid Ali) के माध्यम से लीगल नोटिस उसे भेजा गया था। यह नोटिस मिलने पर सुरेश यादव ने फोन लगाया और पीड़िता को धमकाया। वह उस वक्त शाहजहांनाबाद स्थित एसीपी कार्यालय में प्रकरण को लेकर पहुंची हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 78/24 धारा 294/506 (गाली—गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा) दर्ज किया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।