Bhopal News: क्लीनिक में ट्रीटमेंट के लिए आए मरीज के साथ अभद्रता

Share

Bhopal News: महिला डॉक्टर ने पड़ोसी को समझाया तो कार का कांच तोड़ा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। घर में क्लीनिक चलने से खफा एक सनकी पड़ोसी ने गदर मचा (Woman Crime News) दिया। उसका कहना था कि डॉक्टर के मरीज उसके घर के बाहर खड़े रहते हैं। इस कारण उसने जमकर बवाल मचाया। यह पूरा मामला भोपाल सिटी (Bhopal News) के कमला नगर ​थाना क्षेत्र का है। जब महिला डॉक्टर ने विरोध किया तो पड़ोसी ने उनको धमकाते हुए कार का कांच तोड़ दिया।

कैमरे में कैद हुई घटना

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 07 मार्च की रात लगभग 10 बजे 177/22 धारा 294/506/427 (गाली—गलौज, धमकाना और तोड़फोड़) का मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना वीरांगना काम्पेक्स में हुई थी। जिसकी शिकायत डॉक्टर शीतल गुप्ता पति राजाराम आचार्य उम्र 42 साल ने दर्ज कराई है। वे काम्पलेक्स में ही रहती है और प्रायवेट प्रैक्टिस के लिए घर में क्लीनिक खोल रखा है। डॉक्टर शीतल गुप्ता (Shital Gupta) ने बताया कि उनकी क्लीनिक के बाहर मरीज खड़ा था। तभी पड़ोसी वीरेन्द्र सिंह यादव (Virendra Singh Yadav) आया। वह मरीज को वहां खड़े होने को लेकर जाने के लिए कहने लगा। वह गाली—गलौज करते हुए डॉक्टर का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इसके बाद डॉक्टर शीतल गुप्ता की कार एमपी—04—सीके—9551 में सीमेंट का पाइप मारकर उसको तोड़ दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दहेज में मांगे पांच लाख रुपए
Don`t copy text!