Bhopal Fed Bank Robbery: फेडबैंक लूट की कोशिश मामले में पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया 

Share

Bhopal Fed Bank Robbery:  राजस्थान के झुनझुनु से पकड़ा गया, डकैती डालने की थी तैयारी, हाइटेक उपकरण, तीन देशी पिस्टल और नकली आधार कार्ड बरामद, साजिश में शामिल बाकी बदमाश बिहार और पश्चिम बंगाल की जेल में हैं बंद

Bhopal Fed Bank Robbery
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी के इंद्रपुरी स्थित फेड गोल्ड बैंक में सोना लूटने की कोशिश करने वाले पांच आरोपियों को दबोच लिया गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Fed Bank Robbery) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल को हुई थी। घटना वाले दिन चार आरोपी वारदात करने पहुंचे थे। लेकिन, इसमें कई लोग शामिल थे। इस प्रकरण में एक आरोपी की गिरफ्तारी पूर्व में कर ली गई थी। बाकी अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों ने वारदात के लिए बकायदा सीहोर में फर्जी नाम—पते पर किराए से मकान लिया था। यह पूरी योजना पश्चिम बंगाल और बिहार की जेल में बंद आरोपियों ने बनाई थी।

ऐसे हुई थी पहले आरोपी की गिरफ्तारी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिपलानी (Piplani) थाने में बैंक मैनेजर की रिपोर्ट 234/23 धारा 393/398/34/25/27 का प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में एक आरोपी की सीहोर (Sehore) में होने की तस्दीक मिली थी। यह जानकारी पुलिस को मकान मालिक जगदीश शर्मा (Jagdish Sharma) ने दी थी। उन्होंने यूपी से आए अरुण शर्मा (Arun Sharma) और नीतेश यादव (Neetesh Yadav) को किराए पर मकान दिया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद  एक संदेही प्रेम राज (Prem Raj) निकला। वह मूलत: बिहार (Bihar) का रहने वाला था। वह आनंद इंजीनियरिंग कालेज (Anand Engineering College) में पढता था। उसके खिलाफ हाजीपुर (Hajipur) थाने में लूट और एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे भी दर्ज है। उसके साथ दूसरा साथी राजा कुमार उर्फ राजा पंडित (Raja Kumar@Raja Pandit)  था। राजा कुमार भी थाना हाजीपुर में शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में 27 अप्रैल को प्रशांत झा उर्फ राजा उर्फ पंडित पिता राजेश कुमार झा उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों से यह माल हुआ बरामद

प्रशांत झा (Prashant Jha) ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ प्रेमराज और शिवम भी शामिल थे। उस वक्त नितेश यादव (Nitesh Yadav) नाम का फर्जी आधार कार्ड जब्त किया गया था। जिसमें आरोपी प्रशांत झा की फोटो लगी थी। इसी बीच सुराग मिला कि आरोपी राजस्थान (Rajasthan) के झुनझुनु (Jhunjhunu) में हैं। यहां पुलिस को प्रेमराज यादव पिता जयप्रकाश यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम दयालपुर पो. राजा पाकर जिला बैशाली (बिहार), शिवम कुमार (Shiv Kumar) पिता सहेद सिंह उम्र 35 साल निवासी अलीपुर (Alipur) थाना राजा पाकर जिला बैशाली (बिहार), शिवशेक रंजन (Shi shek Ranjan) पिता नवीन कुमार सिंह उम्र 24 साल निवासी पुरूषोत्तमपुर (Purshottampur) जिला भुजशंकरपुर (बिहार), विपिन कुमार (Vipin Kumar) पिता शिवनारायण शाह उम्र 25 साल निवासी ग्राम तुर्की पो. चडवा जिला मुबारकपुर (बिहार) और नीतिराज उर्फ प्रिंस  (Nitiraj@Prince) पिता देवदत्त उम्र 27 साल निवासी ग्राम भरतपुर मो. हाजीपुर जिला बैशाली (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों प्रेमराज यादव, शिवम कुमार, शिवशेक रंजन, विपिन कुमार और नीतिराज के कब्जे से सात मोबाइल फोन, हाईटेक उपकरण, 03 देशी पिस्टल, 20 राउंड, कैची टेप बरामद किया किया गया है ।

ऐसे बनाई गई थी वारदात की योजना

Bhopal Fed Bank Robbery
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

शिवम ने बताया की पूरी घटना की प्लानिंग बीहुर जेल पटना में बंद सनी सिंह व सुबोध सिंह ने बनाई थी। सनी सिंह (Sunny Singh) ने शिवम को डकैती कि लिए तैयार किया था। शिवम घटना से पहले भोपाल में फेड बैंक (Fed Bank) की लोकेशन देखकर वापस चला गया था। जिसने बिहार जाकर प्रशांत उर्फ राजा, प्रेमराज, शिवशेक उर्फ शिवेश, विपिन तथा नीतिराज को तैयार किया था। सनी सिंह तथा सुबोध सिंह (Subodh Singh)  ने अपने गुर्गों से जिन्हें आरोपी नहीं जानते उनके जरिए मोटर साइकिल, फर्जी आधारकार्ड, सोना एवं आधुनिक उपकरण व मोबाइल फोन, देशी पिस्टल व राउंड भिजवाये थे। सबसे पहले प्रशांत उर्फ राजा पंडित पटना से 15 अप्रैल 2023 को भोपाल आया। प्रशांत उर्फ राजा भोपाल ((Bhopal Fed Bank Robbery)) से विदिशा चला गया। होटल अशोक (Hotel Ashok) में रूम लेकर रुक गया इसी दिन शुभम विदिशा पहुंचा दोनों रात में होटल अशोका में ही रुके।बाकी दो आरोपियों ने अशोक शर्मा और नितेश यादव बनकर कमरा किराए पर लिया था। फेडबैंक की रेकी आरोपी प्रशांत उर्फ राजा पंडित ने की थी। लेकिन बैंक में नितेश यादव के नाम की एंट्री की गई थी। भोपाल से फरार होने के बाद प्रेम राज आगरा चला गया था। शिवशेक उर्फ शिवेस लखनउ में उतर गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बहू और उसकी बेटियों से तंग आकर खाया था जहर

आरोपियों के खिलाफ दर्ज है यह मामले

Bhopal Fed Bank Robbery
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

शिवम और राजा पटना (Patna) चले गये थे। वहां होटल में रुककर फरारी काट रहे थे। इसके बाद प्रेम भी पटना पहुंच गया। कुछ दिनों बाद शिवशेक भी पटना आ गया। भोपाल पुलिस की दबिश के कारण सभी आरोपी दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। दिल्ली (Delhi) मे रहने के दौरान ही सन्नी सिंह व सुबोध सिंह ने राजस्थान के झुनझुन में स्थित फेड गोल्ड लोन  बैंक (Fed Gold Loan Bank) में डकैती की योजना बनाई थी। हालांकि आरोपी उसके पहले क्राइम ब्रांच (Crime Branch) केे हत्थे चढ़ गए। शिवम कुमार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज है। वह मुख्य आरोपी पिपलानी डकैती मामले में था। सन्नी और सुबोध सिंह के कहने पर ही उसने टीम बनाई थी। प्रेमराज यादव के खिलाफ लूट का एक मामला भी पता चला है। वहीं विपिन कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण चल रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fed Bank Robbery
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाइक सवार नाबालिग को लेकर भागा
Don`t copy text!