ससुर की शिकायत पर दामाद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह बिलकुल सही समाचार है। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात क्षेत्र स्थित ईटखेड़ी थाने की है। जैसा कि आपको मालूम है कि पूरे देश में कोरोना वायरस की दहशत है। इस दहशत के चलते कई शहर लॉक डाउन में चल रहे हैं। कई राज्यों में मजदूर तो छात्र भी फंसे हुए हैं। ऐसे ही एक महिला अपने मायके में फंसी हुई थी। जिसको ले जाने उसका पति चोरी—छुपे वहां पहुंच गया। लेकिन, ससुर ने बेटी को दामाद के साथ भेजने से इनकार कर दिया। यह इनकार दामाद को इतना नागवारा गुजरा कि उसने ससुर की पिटाई (Bhopal Beaten Case) लगा दी।
ईटखेड़ी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना 29 अप्रैल की सुबह साढ़े आठ बजे की है। यहां थाना क्षेत्र में ग्राम भैरोपुरा आता है। इस गांव में प्रेम नारायण प्रजापति (Prem Narayan Prajapati) रहता है। उसने बेटी का विवाह भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र में रहने वाले दीपक प्रजापति (Deepak Prajapati) से कराया है। बेटी लॉक डाउन के पहले मायके आई थी। इसी बीच पाबंदी लगने की वजह से वह मायके में रह रही है। दीपक प्रजापति लॉक डाउन में पुलिस की निगाहों से बचकर अपने ससुराल पहुंच गया। उसने प्रेम नारायण प्रजापति से कहा कि वह पत्नी को ले जाना चाहता है। लेकिन, ससुर ने कहा कि कोरोना के चलते लॉक डाउन चल रहा है। पुलिस चौक—चौराहों पर खड़ी है बेटी—दामाद को मुश्किल हो सकती है। लेकिन, दामाद मानने को तैयार नहीं हुआ। वह पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ा रहा। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया जिसमें दामाद दीपक प्रजापति ने ससुर की बुरी तरह से पिटाई (Bhopal Son In Law Beaten Case) लगा दी। मारपीट से नाराज ससुर इसके बाद थाने पहुंच गया और दामाद के खिलाफ मारपीट (Bhopal Father In Law Attack Case) का मामला दर्ज कराया।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।