Bhopal News: विरोध के लिए किसान नेताओं को निकलने नहीं दिया

Share

Bhopal News: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे

Bhopal News
किसानों के तीन बिल के खिलाफ राजभवन न जाने देने पर नाराज सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर धरने पर बैठी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) किसानों के प्रदर्शन से संबंधित है। शहर में किसान चोरी छुपे पहले ही प्रवेश कर चुके थे। हालांकि पुलिस ने रोकने के लिए सभी थानों के बाहरी सीमाओं में जबरदस्त बैरीकेडिंग कर रखी थी। आलम यह था कि किसानों से निपटने के लिए पुलिस बल को शनिवार सुबह छह बजे से ही तैनात कर दिया गया था। किसानों और पुलिस के बीच काफी नोंकझोक भी हुई। सारे किसान राजभवन की तरफ जाना चाह रहे थे।

मेधा पाटकर को मनाने पहुंचे एसपी

किसानों का प्रदर्शन आल ​इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले भोपाल में आयोजित हुआ। इसमें पूर्व विधायक डाक्टर सुनीलम, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी साथ मिला। इसके अलावा किसान नेता शिव कुमार शर्मा कक्का (Shivkumar Sharma Kakka), सुरेश पाटीदार (Suresh Patidar) को पुलिस ने घर में ही नजर बंद कर लिया। इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए जगह—जगह इंतजाम पुलिस की तरफ से किए गए थे। इसके बावजूद सैंकड़ों किसान राजभवन पहुंचने में कामयाब रहे। समिति के सचिव सोनू शर्मा (Sonu Sharma) ने बताया कि मोदी और शिवराज सरकार किसान विरोधी नीतियों को लागू कर रही है।

यह भी पढ़ें: किसानों का साथ देने वाली राजनीतिक पार्टियों के दावों की कलई खोलता यह एक मामला, जिसमें 200 से अधिक किसान न्याय के लिए भटक रहे हैं

मुकदमे दर्ज कर रही हैं सरकारें

Bhopal News
राजभवन के नजदीक पहुंचने वाले किसानों को गिरफ्तार कर ले जाती हुई भोपाल पुलिस

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के तीन बिल का विरोध आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। इधर, गांधी भवन से मेधा पाटकर निकलकर जैसे ही बाहर निकली तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया। यहां काफी देर तक हंगामा मचा रहा। मौके पर एसपी विजय खत्री ​मेधा पाटकर (Medha Patkar) को मनाने पहुंचे। हालांकि मेधा पाटकर धरने पर बैठ गई थी। सोनू शर्मा ने कहा कि प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात आज भी है। विरोध करने वालों को रोकने और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करने का काम सरकारें कर रही है। उल्लेखनीय है कि देशभर के किसानों ने शनिवार को राजभवन का घेराव कर तीन बिल के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया था। इस मुहिम के बाद एक बार फिर किसानों का तीन बिल वाला मुद्दा ​जीवित हो गया है।

यह भी पढ़ें:   MP SPS Transfer: धर्मवीर भोपाल एसपी हेडक्वार्टर तो शैलेन्द्र सिंह चौहान इंदौर से पीएचक्यू अटैच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
The Crime Info

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!