Bhopal News: किसान की पेड़ पर लटकी मिली लाश

Share

Bhopal News: थाना प्रभारी की सवाल सुनते साथ ही सांसे उखड़ी, मौत पर अभी सस्पेंस बरकरार

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। ईटखेड़ी में रहने वाले एक किसान की पेड़ पर फांसी के फंदे से लाश लटकी मिली। जिसे परिजन फंदे से उतारकर पीपुल्स अस्पताल ले गए। हालांकि तब किसान की मौत हो चुकी थी। उस पर कर्ज संबंधित अन्य बातों को लेकर पुलिस स्थिति स्पष्ट नहीं कर सकी है।

आत्महत्या की वजह पता कर रही पुलिस

ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे पुलिस को पता चली थी। थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम से बेखबर थी। थाने को जानकारी पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) से डॉक्टर पूजा रानी ने दी थी। किसान तखत सिंह जाट (Takhat Singh Jaat) पिता स्वर्गीय दौलत सिंह जाट उम्र 36 साल है। उसने खेत में बने पेड़ पर फांसी लगाई थी। तखत सिंह जाट को देखकर पूरे परिजन बिलख उठे। शव फिलहाल पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी दुर्जन बरकड़े (TI Durjan Barkade) से प्रतिक्रिया ली गई तो वे किसान शब्द ही निकाल नहीं सके। उन्होंने आत्महत्या की वजह को भी टाल दिया है। थाना प्रभारी का कहना है किसान का पूरा परिवार गमगीन है। इसलिए अभी आधिकारिक रुप से बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। हालांकि उच्च पदस्थ अफसरों ने उसके किसान होने की पुष्टि कर दी है। ईटखेड़ी थाना पुलिस मर्ग 07/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: दो नकाबपोशों ने जलाकर मार डाला, परिवार का दावा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!