MP Farmer Suicide Case: फंदे पर लटका मिला किसान का शव

Share

पुलिस का दावा नशा करता था दो मासूम बच्चों का पिता किसान

Bhopal Farmer Suicide
सां​केतिक तस्वीर

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) एक किसान की आत्महत्या का मामला (Bhopal Farmer Suicide Case) सामने आया है। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी (Bhopal Crime News) में स्थित परवलिया सड़क की है। पुलिस का दावा है कि वह नशा करने का आदी था। इधर, खजूरी सड़क थाना पुलिस को एक लावारिस व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

परवलिया सड़क थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) बताया कि पुरा छिंदवाड़ा निवासी द्वारिका प्रसाद (Dwarika Prasad) पिता कालूराम उम्र 28 साल का शव फंदे पर लटका मिला। यह सूचना उसके पिता ने पुलिस को दी थी। किसान तीन भाई और दो बहन में से एक था। उसकी दो बच्चे है जिसमें एक बेटा पांच साल का तो दूसरी बेटी दो साल की है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए मौत की वास्तविक वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि द्वारिका प्रसाद (Farmer Dwarika Prasad Suicide Case) को शराब पीने की लत थी। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर, खजूरी सड़क थाना पुलिस को टीलाखेड़ी के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश (Bhopal Unidentified Body) मिली है। शव पड़े होने की सूचना रुपेश कुमार (Rupesh Kumar) ने पुलिस को दी थी। जिस व्यक्ति की लाश मिली है उसकी उम्र लगभग 65 साल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि पहनावे से व्यक्ति भिखारी प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरकारी सूने मकान का ताला तोड़ा 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!