Bhopal News: बैरसिया क्षेत्र में भारी जलसंकट के कारण इस बार हुआ उत्पादन कम, सरकार और प्रशासन के खिलाफ असंतोष भीतर ही भीतर पनप रहा
भोपाल। चौबीस घंटे के भीतर दो किसानों ने आत्महत्या कर ली। पहली घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में हुई थी। यहां पुलिस ने शराब का आदी बताकर खुदकुशी के मामले को हल्का बना दिया। इधर,
भोपाल देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद में भी किसान ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
सवाल पूछने पर यह बोली थाना पुलिस
किसान की मौत का मामला नजीराबाद (Nazirabad) थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कोलूखेड़ी का है। मामले की जांच प्रधान आरक्षक हितेंद्र (HC Hitendra) कर रहे हैं। किसान मोहर सिंह वर्मा Verma(Mohar Singh Verma) पुत्र गट्टूलाल वर्मा उम्र 51 साल की मौत हो गई है। उसने घर पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे सल्फास खाया था। उसे तत्काल परिजन भोपाल स्थित एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) लेकर पहुँचे थे। यहां इलाज के दौरान मोहर सिंह वर्मा की शाम सवा पांच बजे मौत हो गई। पुलिस को एलबीएस अस्पताल से डॉक्टर वर्मा ने मौत की जानकारी दी थी। जिसके बाद नजीराबाद पुलिस मर्ग 20/24 दर्ज कर लिया है। मौत की वजह पूछने पर अभी पुलिस ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि बैरसिया Berasiaविधानसभा क्षेत्र पिछले एक साल से जलसंकट से जूझ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी नजीराबाद इलाके में हुई है। यहां कई किसानों की फसल का नुकसान हो चुका है। यहां प्रशासन के ढ़ीले रवैये को लेकर किसान भी भीतर ही भीतर आक्रोश में चल रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।