Bhopal News: मानसिक हालत नहीं रहती थी ठीक, शराब पीने के कारण हो जाता था भावुक, पीएम के लिए भेजा शव
भोपाल। किसानी के साथ मजदूरी करके जीवन व्यतीत कर रहे एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क इलाके की है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अभी आत्महत्या की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है।
बेटे ने फंदे पर लटके हुए देखा
परवलिया सड़क (Parwaliya Sadak) थाना पुलिस के अनुसार घटना 14 जुलाई की दोपहर लगभग पौने तीन बजे हुई थी। घटना तारा सेवनिया (Tara Sewaniya) गांव की है। यहां कमल सिंह अहिरवार (Kamal Singh Ahirwar) पिता शिव चरण अहिरवार उम्र 35 साल का परिवार रहता हैं। परिवार के पास ज्यादा जमीन नहीं है। इसलिए मजदूरी भी परिवार को करना पड़ती है। कमल सिंह अहिरवार ने टीन के शेड में लगे लोहे के पोल में बंधे झूले में फांसी लगाई थी। यह घटना सबसे पहले उसके बेटे दिनेश अहिरवार (Dinesh Ahirwar) ने दी थी। उसने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। परवलिया सड़क मर्ग 18/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच करने एसआई वीपी सिंह (SI VP Singh) मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अभी आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि यह पता चला है कि कमल सिंह अहिरवार की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। वह शराब भी पीता था। हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।