Raisen Crime: डोरी काटने के विवाद पर हमला

Share

रायसेन के खरबई इलाके की घटना, पुलिस ने पूरे मामले को कमजोर बनाकर आरोपियों को बचाया

Raisen  Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Raisen Crime News In Hindi) किसान पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में आरोपियों के खिलाफ सख्ती बरतने की बजाय पुलिस ने मामूली धारा में प्रकरण बना दिया। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Hindi News) से सटे रायसेन (Raisen Crime News) जिले की है। हमलावरों की संख्या पुलिस ने तीन बताई है। पुलिस का दावा है कि उसने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। जबकि मैदानी हकीकत यह है कि जख्मी व्यक्ति के सिर पर तीन टांके आए हैं।

जानकारी के अनुसार जानलेवा हमले की यह घटना खरबई चौकी की हैं। जख्मी व्यक्ति का नाम सोहन सिंह (Sohan Singh) है। उस पर गोली, बंटी उर्फ सुरेंद्र और जनभेल सिंह ने हमला कर दिया। सोहन के सिर पर वार किए गए थे। इस वार की वजह से उसके सिर पर तीन टांके आए हैं। वे पहले चौकी पहुंचे थे। लेकिन, पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया। मामले की जांच कर रहे अधिकारी बीरबल ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि इस मामले में बुधवार रात ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। हमले की वजह खेत की डोरी काटने का विवाद बताया जा रहा है। इधर, पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने मामूली धारा लगाई है। ताकि आरोपियों को राहत दिलाई जा सके। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती व्यक्ति ने तोड़ा दम
Don`t copy text!