Bhopal Crime: पूर्व राष्ट्रपति के बेटों ने संपत्ति पर मांगा हक

Share

बेटों का आरोप दूसरी पत्नी के बेटे ने कर रखा है संपत्ति पर कब्जा

Bhopal Crime
पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा का फाइल फोटो

भोपाल। भारत के पूर्व राष्ट्रपति (Indian President) शंकर दयाल शर्मा (Dr Shankar Dayal Sharma) के बेटों ने उनकी संपत्ति (Bhopal Property Dispute) पर मालिकाना हक मांगा है। बेटों का आरोप है कि उनकी संपत्ति पर दूसरी पत्नी के बेटे ने कब्जा कर लिया है। यह आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस विवाद का बेटों ने खुलासा किया हैं। इस संबंध में दूसरे पक्ष जो कि परिवार के सदस्य हैं उनसे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
पत्रकार वार्ता में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा की पहली पत्नी सावित्री देवी (Savitri Devi) के बेटे सतीश दयाल शर्मा (Satish Dayal Sharma) की पत्नी शोभा शर्मा (Shobha Sharma) के बेटों ने यह आरोप लगाए हैं। बेटों सर्वेश दयाल शर्मा (Sarvesh Dayal Sharma) और सौरभ दयाल शर्मा (Saurabh Dayal Sharma) ने बताया कि हमारा भी दादा की संपत्ति पर हक है। लेकिन, आशुतोष दयाल (Ashutosh Dayal Sharma) ने उस संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। आशुतोष पूर्व राष्ट्रपति की दूसरी पत्नी विमला शर्मा (Vimla Sharma) के बेटे हैं। परिवार का आरोप है कि वे सारी संपत्ति को हड़पना चाहते हैं। परिवार की मांग है कि उनकी सारी संपत्ति को सार्वजनिक किया जाए और उसका हिस्सा किया जाए। इन आरोपों पर आशुतोष से उनके नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बातचीत की। लेकिन, जैसे ही मामला बताया गया तो कहने लगे कि साहब मीटिंग में व्यस्त हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा भोपाल के रहने वाले थे। वे कांग्रेस के बड़े नेता भी भोपाल से रहे हैं। वे जुलाई, 1992 से जुलाई, 1997 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे। उनका निधन दिसंबर, 1999 में हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: लव मैरिज के बाद आखिरी रास्ता था थाने जाना

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!