Bhopal News: हवलदार ने पत्नी को पीटा

Share

Bhopal News: मोबाइल में महिला से बातचीत कर रहा यह था पत्नी को शक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) पिपलानी इलाके से मिल रही है। यहां एक पुलिस हवलदार ने पत्नी की बुरी तरह से पिटाई लगा दी। जांच मेें सामने आया है कि पत्नी आरोपी पति पर शक करती थी। घटना वाले दिन भी वह मोबाइल पर बात कर रहा था। जिसको दिखाने की जिद पर बवाल मचा था।

मायके से परिवार को बुलाया

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार विवाद 16 जून को हुआ था। जिसमें पुलिस ने धारा 294/323/506 के तहत केस दर्ज किया है। पीड़िता पूजा रघुवंशी उम्र 31 साल विवेकानंद कॉलोनी में रहती है। पति पवन रघुवंशी (Pavan Raghuvanshi) भोपाल के एक थाने में तैनात है। शादी 12 साल पहले हुई थी। पूजा रघुवंशी (Puja Raghuvanshi) को शक था कि पति किसी महिला से बातचीत करते है। घटना ​वाले दिन भी मोबाइल चैक कराने की बात को लेकर विवाद हुआ था। पति ने पत्नी की डंडे से बुरी तरह पिटाई लगा दी। पीड़िता का कहना था कि उसको देवर, देवरानी और सास भी उसका ही साथ देते हैं। पिटाई के बाद उसने बहन सुनीता चौहान को फोन लगाया। जिसके बाद देवास से उसके माता—पिता घर पहुंचे। बेटी की हालत देखकर वे थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिद्रा शोरूम के कर्मचारी ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!