Bhopal News: एक सप्ताह में पति—पत्नी पर दूसरी एफआईआर

Share

Bhopal News: बच्चों को लेकर पानी की टंकी पर आत्महत्या के लिए चढ़ा था परिवार

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में न्याय के लिए भटक रहा परिवार फिर पानी की टंकी पर चढ़ गया। पति—पत्नी के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग (Blackmailing Case) करने की धारा भी लगाई। मामला जमीन पर जबरिया कब्जा करने का है। एक सप्ताह के भीतर में परिवार के खिलाफ यह दूसरा मुकदमा (Woman Crime News) दर्ज हुआ है।

पहले नगर निगम कर्मी ने दर्ज कराया था केस

जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा थाना पुलिस ने 27 दिसंबर को सुलक्षण यादव पति राधेश्याम यादव उम्र 42 साल की रिपोर्ट पर धारा 386/75/83 (ब्लैकमेलिंग और बालकों के संरक्षण अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कस्तूरबा नगर निवासी सुलक्षणा यादव (Sulakshana Yadav) समाज सेविका है। इस मामले में आरोपी पति रितेश गोस्वामी (Ritesh Goswami) और उसकी पत्नी सीमा गोस्वामी (Seema Goswami) है। समाज सेविका का आरोप है कि दंपत्ति पुलिस और प्रशासन पर जबरिया गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा था। ऐसा नहीं करने पर बच्चों को टंकी से फेंक देने की धमकी दे रहा था। दंपत्ति की मांग थी कि वह धनंजय चौहान की गिरफ्तारी करे। ऐसा नहीं करने पर रितेश गोस्वामी और उसकी पत्नी सीमा गोस्वामी धमका (MP Woman Crime News) रहे थे। ऐसा वह 11 दिसंबर को भी कर चुके हैं। इस मामले में गोविंदपुरा थाने में उस वक्त नगर निगम के कर्मचारी ने मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: दो महिलाओं से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Cop Innovation
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!