Bhopal News: अपहरण की झूठी कहानी रचने वाला सामने आया 

Share

Bhopal News: मिसरोद पुलिस ने पीथमपुर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया से पकड़ा, टायर रिमोल्ड कंपनी के मालिक को बताई थी अपहरण की कहानी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कर्जदारों से बचने के लिए एक व्यक्ति ने अपहरण की कहानी रच डाली। इस बात के संकेत पुलिस को शुरूआती जांच में हो गए थे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र की थी। जिसने यह बात फैलाई उसको पीथमपुर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया से पकड़ लिया गया है।

राजस्थान तक तलाश करते हुए गई थी टीम

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लोन लेकर किश्त जमा नहीं करने से बचने के लिए उसने ऐसा किया था। मामले को सुलझाने के लिए डीसीपी जोन—2 श्रध्दा तिवारी (DCP Shraddha Tiwari) की अगुवाई में एडीसीपी जोन—02 महावीर सिंह मुजाल्दे (ADCP Mahaveer Singh Mujalde) की निगरानी में टीम जांच कर रही थी। अपहरण की कहानी 23 जून को सामने आई थी। जानकारी टायर रिमोल्ड कंपनी (Tyre Remold Company) के संचालक ने पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया था कि दुकान पर काम करने वाले सूरज साहू (Suraj Sahu) का पिता के नंबर पर कॉल आया था। उसने फोन करके बताया कि उसे तीन व्यक्ति कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे हैं। इस कारण घटना स्थल से लेकर आईएसबीटी (ISBT) बस स्टेण्ड तक 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए। सूरज साहू के मोबाईल काल डिटेल आईएसबीटी और रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) पर मिली थी। जिसमें सूरज साहू अकेला जाता दिख रहा था। फिर पता चला कि वह राजस्थान (Rajasthan) के रामगंज मण्डी में टायर रिमोल्ड कंपनी के कारखानों पर काम कर रहा है। पुलिस टीम राजस्थान में भी पहुंची थी।

ऐसे पकड़ में आया

वह राजस्थान में नहीं मिला लेकिन पता चला कि वह धार के नजदीक पीथमपुर इंडस्ट्रीयल एरिया (Peethampur Industrial Area) में काम कर रहा है। पुलिस को वह पीथमपुर पर मिला। उसने पूछताछ में बताया कि लोन की किस्त वह नहीं भर पा रहा था। इसलिये उसने योजना बनायी की बाहर कहीं काम करने चला जायेगा। इसके लिए उसने अपहरण की झूठी कहानी तैयार कर फोन किया था। जांच में थाना प्रभारी मिसरोद एसआई रास बिहारी शर्मा, एसआई लवेश कुमार, हवलदार दीपक मालवीय, अतुल कुमार सिंह, सिपाही सुभाष पटेल, मुकेश पटेल, पवन त्रिपाठी  समेत थाने का अन्य स्टाफ ने इस तफ्तीश में  सराहनीय भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: कंपनी का नकली लोगो लगाकर बेचा फर्जी जनरेटर
Don`t copy text!