Bhopal News: संचालक समेत दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिला टॉयलेट क्लीनर, शैम्पू समेत अन्य नकली माल
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज रातीबड थाने से मिल रही है। यहां एक नकली सैनेटाइजर बनाकर बेचने वाली कंपनी का भंड़ाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आरोपी ब्रांडेड कंपनी के नाम पर यह सामान बेच रहे थे। जिसकी भनक उन कंपनियों के अधिकारियों को लग गई थी।
यह सामान हुआ बरामद
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 30 नवंबर की रात लगभग पौने बारह बजे 645/21 धारा 420/63—65 (जालसाजी और कॉपीराईट एक्ट) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत अजय कुमार देवलिया पिता संतोष कुमार देवलिया उम्र 38 साल ने दर्ज कराई है। विदिशा निवासी अजय कुमार देवलिया (Ajay Kumar Devlia) ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में फील्ड आफिसर है। उनके साथ हरियाणा (Haryana) की भी टीम आई थी। इन्हीं अधिकारियों ने पुलिस को खबर दी थी कि नीलबड़ चौराहे के नजदीक ग्राम कलखेड़ा में नकली सैनेटाइजर बनाकर बेचा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को एक आटो में लोड नकली सैनेटाइजर भी मिला। उस आटो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा भीतर डेटॉल, सेवलॉन समेत कई अन्य महंगे उत्पादों के स्टीकर मिले। कारखाने के भीतर नीले रंग के ड्रम में टॉयलेट क्लीनर भी बन रहा था। उक्त सभी सामग्री नकली बताकर कंपनी के अधिकारियों ने असली रैपर और लोगो को दिखाया।
लैब में होगा परीक्षण
पुलिस ने मौके से अक्षय कुमार शर्मा पिता स्वर्गीय उत्तम नारायण शर्मा उम्र 54 साल को हिरासत में लिया। इसके अलावा ऐशबाग स्थित पुल बोगदा के नजदीक मुकद्दस नगर निवासी फाईज आलम पिता स्वर्गीय विकार आलम उम्र 38 साल को भी हिरासत में लिया। अक्षय कुमार शर्मा (Akshay Kumar Sharma) का कारखाना था। वह कोलार स्थित जेके पार्क कॉलोनी में रहता है। आरोपी कलखेड़ा गांव में स्वच्छ हर्बल कंपनी नाम का बोर्ड लगाकर कारोबार कर रहे थे। आरोपी फाईज आलम (Faiz Alam) पहले दूसरी कंपनी में काम कर चुका है। इसलिए उसे केमिकल मिलाने की तकनीक मालूम थी। आरोपी पांच लीटर की कुप्पी में सैनेटाइजर बनाकर उसमें बड़ी कंपनियों के लेबल लगाकर बेचते थे। पुलिस ने बरामद सैनेटाइजर समेत अन्य उत्पादों को परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।