Bhopal Loot: सास—बहू के झगड़े में पार्टी बन गई पुलिस

Share

अब पुलिस परेशान करने वाली युवती के खिलाफ दर्ज करेगी मामला

Bhopal Farji Loot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सास—बहू के एक झगड़े (Saas Bahu Ka Jhagda) की वजह से पुलिस पार्टी बन गई। इतना ही नहीं कोरोना जैसी महामारी के चलते पुलिस की ड्यूटी वैसे ही तलवार की धार पर चलने जैसी बनी है। लेकिन, इस झगड़े ने उसकी साख पर प्रहार भी किया। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News In Hindi) की है। दो दिन सभी तरह की उठक—बैठक के बाद पुलिस ने सच्चाई का पता लगा लिया। अब पुलिस ने तय किया है कि वह बहू के खिलाफ कार्रवाई (Bahu Ne Rachi Sajish) करेगी। ताकि आपसी खींचतान में वह किसी दूसरे सरकारी विभाग को परेशानी में न डाले।

ऐसे सुलझाया मामला

घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित फरहान अपार्टमेंट (Farhan Apartment Ki Ghatna) की है। इस मामले की वजह से पुलिस की साख पर बट्टा लग रहा था। इसलिए अफसर ने अपार्टमेंट के सारे कॉल डिटेल और फुटेज खंगाल लिए। उसकी पड़ताल के बाद पुलिस अंतिम निर्णय पर पहुंची। उसने दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शिकायत करने वाली युवती खनसा नाज (Khansa Naaz) को थाने में तलब कर लिया। पुलिस ने उससे जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाने के बाद उसको सार्वजनिक करने के लिए कहा तो वह टूट गई। उसने एक—एक करके पूरा मामला उजागर कर दिया।

सास को बंद किया

खनसा नाज ने बताया कि उसकी सास से नहीं बनती थी। इसलिए अनबन होती रहती थी। 7 जून को भी सास से झगड़ा हुआ। जिसके बाद उसने बाथरुम में नहा रही सास को सबक सिखाने का मन बना लिया। बहू ने सास को बाथरुम में बंद कर दिया। उसने सास को सताने के लिए कहा कि घर में दो लुटेरे घुस आए हैं। वह उसको बांधकर माल लूट ले जा रहे हैं। वह चीखती और चिल्लाती रही। भीतर बहू की हालत देखकर सास छटपटाती रही। थोड़ी देर बाद सास बाहर आई तो बहू ने कहा लुटेरे भाग गए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: बाप-बेटे पर बरसा दिए चाकू-तलवार
इसलिए रची कहानी

बाथरुम में सास काफी देर तक छटपटाती रही। बाहर आई तो उसको बहू ने कहानी सुना दी। लेकिन, यह मामला घर पर नहीं रहा। सास के कहने पर थाने की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। घटना मीडिया में भी लीक हो गई। जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े होने लगे। पुलिस को पहले दिन से घटना को लेकर काफी पेंच नजर आ रहा था। लेकिन, उसके पास कोई सुराग नहीं था। इसलिए वह जवाब नहीं दे पा रही थी।

पति को बुलाने साजिश

महिला ने बताया कि उसकी सास से विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद पर्स में रखे पांच हजार रुपए और सोने की चेन अलमारी में ही छुपा दी। पति शुजालपुर जमीन को लेकर गया था। इसलिए वह घर पर नहीं था। उसी दिन सास से नोकझोक हो गई। वह पति को जल्द बुलाना चाहती थी। लेकिन, वह आने को तैयार नहीं हुआ। इसलिए महिला ने लूट की झूठी कहानी रचकर पति को बुला लिया। हालांकि वह घर पहुंचता तब तक पुलिस भी पहुंच गई थी। अब पुलिस का कहना है कि झूठी जानकारी देने के मामले में खनसा नाज के खिलाफ कार्रवाई होगी।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डंपर की टक्कर से हुई थी मौत 

खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!