Bhopal Lock Down Effect: माइक लेकर किराना दुकान वाले से ऐंठ ली रकम

Share

महंगी कीमत में गुटखा बेचने का आरोप लगाकर कलेक्टर—डीआईजी से शिकायत की धमकी दी

Bhopal Lock Down Effect
फर्जी प्रेस रिपोर्टर

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में लॉक डाउन—2 चल रहा है। इस दौरान कई मामले सामने आए। शराब तस्करी (Lock Down Wine Smuggling) के कई चौका देने वाले मामले उजागर हुए। प्रशासन के फर्जी पास (Bhopal Fake E-Paas Case) का भी मामला उजागर हुआ। अब मीडिया की आड़ में चल रही ब्लैकमेलिंग (Bhopal Fake Reporter Case) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आई है। यहां कथित प्रेस रिपोर्टर बताकर एक दुकानदार से कुछ लोगों ने 15 हजार रुपए ऐंठ (Bhopal Blackmailing Case) लिए। सोशल मीडिया में इन व्यक्तियों के सीसीटीवी फुटेज चले जिसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ रंगदारी (Bhopal Extortion Case) दिखाने का मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से 29 अप्रैल को सामने आया था। यह जानकारी भोपाल में सक्रिय मीडिया हाउस के पत्रकारों ने पुलिस के अफसरों से भी साझा की थी। जिसके बाद शहर में वास्तविक पत्रकार (Bhopal Real Journalist Debate) और बहरुपिए पत्रकार (Bhopal Fraudest Journalist) को लेकर बहस छिड़ गई। इस बहस के बीच क्राइम ब्रांच ने निर्णय लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शिकायत अशोका गार्डन निवासी शफी उल्ला खान (Shaffi Ullah Khan) ने दर्ज कराई। उसने क्राइम ब्रांच को बताया कि घर से ही वह किराना दुकान चलाता है। जिसमें 29 अप्रैल को गुजरात नंबर प्लेट की बाइक से दो युवक आए। एक ने अपना परिचय काफिल अहमद (Kafil Ahmed) और दूसरे ने अपना नाम सलीम उल हक अब्बासी (Salim Ul Haq Abbasi) बताया। हाथ में मीडिया का माइक था और वह खुद को क्राइम न्यूज का पत्रकार बता रहे थे। दोनों ने आरोप लगाया कि शफी उल्ला खान महंगी कीमत में गुटखा—सिगरेट बेच रहा है। यह शिकायत भोपाल कलेक्टर—डीआईजी से करेंगे और दुकान का लायसेंस सस्पेंड कराएंगे। खबर रोकने के नाम पर 50 हजार रुपए भी मांगे गए। दोनों आरोपी उससे 15 हजार रुपए लेकर भी गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई। जिसके बाद यह वायरल की गई। क्राइम ब्रांच को पता चला है कि काफिल अहमद जिंसी में रहता है और इलेक्ट्रिक का काम करता है। उसको कई बार पुलिस कंट्रोल रुम में आते—जाते देखा गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार है जिनकी तलाश की  जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Political News: भाजपा नेताओं के निशाने पर स्मार्ट सिटी स्कीम

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!