Bhopal Fraud Case: फरार जालसाज के खिलाफ दर्ज एक अन्य मुकदमे का हुआ खुलासा

Share

फर्जी पत्नी को अपनी बताकर लोन लेने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल में दाखिल किया

Bhopal Fraud Case
एमपी नगर थाने में गिरफ्तार आरोपी वकील सिंह और सुल्तान सिंह

भोपाल। नकली पति—पत्नी (Bhopal Fake Husband Wife) के एक मामले में पुलिस को नए तथ्यों का पता चला है। इस मामले में एक आरोपी फरार है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) का है। आरोपी निजी बैंक में फ्लैट खरीदने के लिए लोन लेने पहुंचे थे। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया था। पुलिस को इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को इस मामले में एमपी नगर स्थित सेंट्रम लोन फॉयनेसिंग लिमिटेड कंपनी (Centram Loan Financing Limited) के ब्रांच प्रमुख कटारा हिल्स निवासी विनय कुमार तिवारी (Vinay Kumar Tiwari) ने शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके ब्रांच में वकील सिंह (Vakil Singh) नाम के एक व्यक्ति ने 22 लाख रुपए के लोन के लिए आवेदन किया है। उसने स्वयं को ल्यूपिन कंपनी (Lupin) का मैनेजर बताया था। जबकि वहां से जांच में पता चला कि इस नाम का कोई कर्मचारी वहां नहीं है। उसने बैंक के सामने किरण सिंह (Kiran Singh) को अपनी पत्नी बनाकर पेश किया। जबकि वह उसकी पत्नी नहीं हैं। इन दोनों से मुलाकात और आवेदन करने में सुल्तान सिंह (Sultan Singh) ने सहयोग किया था। आरोपी कोलार के शशि हार्ईट सोसायटी (Shashi Height Society) में फ्लैट लेना चाह रहे थे। पुलिस को इस मामले में अनिल सिंह कुशवाहा (Anil Singh Kushwah) नाम के एक व्यक्ति की तलाश है। वह फिलहाल फरार चल रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कारोबारी और दंपति के बीच हुई मारपीट

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि किरण नाम की महिला का वास्तविक नाम ममता सिंह (Mamta Singh) है। वकील मूलत: मुरैना का रहने वाला है। वहीं सुल्तान मिसरोद स्थित रुचि लाइफ कॉलोनी में रहता है। आरोपी किरण उर्फ ममता भोपाल के ओल्ड मीनाल की रहने वाली है। पुलिस को शक है कि यह गिरोह फर्जी दस्तावेज बनाकर लोन लेने के नाम पर इस तरह के कई अन्य फर्जीवाड़ा (Bhopal Fraud Loan) कर चुका है। इसलिए पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। पुलिस को दस्तावेेज बनाने वाले व्यक्ति की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि वकील सिंह कमला नगर थाने का निगरानी गुंडा है। वहीं सुल्तान के खिलाफ रायसेन में दोहरे हत्याकांड (Raisen double Murder Case) की एफआईआर दर्ज हुई है। आरोपी किरण उर्फ ममता फरार चल रहे अनिल सिंह कुशवाहा (Anil Singh Kushwah) को जानती थी। अनिल सिंह बागसेवनिया इलाके में रहता है। उसके खिलाफ नसरुल्लागंज में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। अनिल सिंह ने ममता उर्फ किरण को दूसरी पत्नी बनने की बकायदा ट्रेनिंग भी दी थी। पुलिस को शक है कि अनिल सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य तथ्यों का भी खुलासा हो सकता है। फिलहाल रिमांड खत्म होने के बाद सुल्तान, वकील सिंह, किरण उर्फ ममता को जेल भेज दिया गया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: जनाजे के लिए कार रोकी तो मारपीट तोड़फोड़
Don`t copy text!