Compensation Fraud News: गैस कांड का 28 साल पुराना जालसाजी का मामला

Share

Compensation Fraud News: फर्जी तरीके से महिला ने लिया 35 हजार रूपए का मुआवजा

Compensation Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। गैस राहत राशि फर्जी तरीके से हासिल करने का एक मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Compensation Fraud News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। इस मामले में आरोपी महिला है। प्रकरण 28 साल पुराना है। आरोपी महिला ने मूल महिला का 35 हजार रूपए का मुआवजा उसके नाम पर लिया था।

ऐसे खुला पूरे फर्जीवाड़े का राज

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार मूल पीड़िता को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने गैस राहत प्राधिकरण (Gas Rahat Pradhikaran) में जाकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सुनवाई में दलीले पेश करने के बाद 25 जनवरी, 2023 को असली महिला को राशि का भुगतान किया गया। इसके अलावा प्राधिकरण ने शाहजहानाबाद पुलिस को फर्जी नूर बानो (Noor Bano) के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। आरोपी नूर बानो पिता अशफाक मोहम्मद पुल बोगदा (Pul Bogda) इलाके में रहती है। उसने राशि पाने के लिए नूर बानो पति असलम के दस्तावेज लगाए थे। ऐसा उसने मई, 1995 में किया था। उसको गैस राहत प्राधिकरण कोर्ट ने 07 सितंबर, 1995) को अवार्ड राशि 35 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। उसको 200 रुपए प्रतिमाह खाते में और एकमुश्त 23000 रुपए का चेक मिला था। यह चेक देना बैंक (Dena Bank) का था। प्राधिकरण ने इस पूरे मामले की जांच के बाद अक्टूबर, 2021 को असली नूरबानो की बातें सुनी गई। शाहजहांनाबाद पुलिस ने आरोपी नूर बानो के खिलाफ 3 जून को 267/23 धारा 419/420 (जालसाजी का प्रकरण) दर्ज कर लिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Compensation Fraud News,
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेरह महीने पहले किया शादी का वादा अब मुकरा
Don`t copy text!