Bhopal Fake Cop: वॉकी टॉकी के साथ दो पुलिस वर्दी में वसूली कर रहे गिरफ्तार जालसाजों को भेजा गया जेल
भोपाल। बचपन में सोचा था कि बड़ा होकर पुलिस वाला बनेगा। लेकिन, शिक्षा ने इस सपने को साकार होने नहीं दिया। हालांकि इस बात से मायूस होने की बजाय उसने हकीकत में नकली पुलिस वाला बनकर उसको पूरा कर दिया। घटना भोपाल (Bhopal Fake Cop) देहात क्षेत्र के बैरसिया इलाके की है। यहां क्षेत्र में पुलिस ने एक दिन पहले दो नकली पुलिस वालों को दबोचा है। वे चालान काटने के नाम पर खुलेआम चौथ वसूली कर रहे थे। ऐसा वह कई बार कर चुके हैं। उनकी हरकतों की वजह से वह अपने गांव में ही नकली पुलिस अफसर के रूप में चर्चित भी है।
बहन की जिम्मेदारी थी
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।