Army Exam News: आर्मी की परीक्षा में धांधली की कोशिश

Share

Army Exam News: एक रोल नंबर में दो महिला उम्मीदवार नॉन टेक्निकल स्टाफ की भर्ती टेस्ट में पहुंचे, पुलिस ने सेना की शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा

Army Exam News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। आर्मी की परीक्षा में धांधली की कोशिश बेनकाब हो गई है। यह वारदात भोपाल (Army Exam News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण दर्ज करके एक आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस फर्जीवाड़े में अन्य लोगों की भी संदिग्ध भूमिका का पता चला है।

एक रोल नंबर दो तरह से जारी

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर को सुबेदार जतिंदर सिंह (Subedar Jatinder Singh) ने एक शिकायती आवेदन पेश किया। यह आवेदन सुल्तानिया इंफेंट्री में तैनात एरिया कमांडेंट के ना पर था। पत्र के आधार पर पुलिस ने रुपा भारती (Roopa Bharti) पिता रणजीत कुमार के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में जालसाजी का प्रकरण 563/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रुपा भारती का फर्जीवाड़ा दस्तावेजों की जांच में पकड़ में आाय। वह नॉन टेक्निकल कोर्स के लिए आयोजित एसएससी (SSC) की परीक्षा देने पहुंची थी। आरोपी ने जो रोल नंबर के दस्तावेज पेश किए वह जारी प्रवेश पत्र क्रमांक से अलग था। यह प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी बताया गया था। वह जो प्रवेश पत्र लेकर आई थी उसमें परीक्षा देने रोमा सिंह (Roma Singh) आई हुई थी। उसके दस्तावेजों का भी मिलान किया गया। पुलिस अब आरोपी रुपा भारती से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। उसको पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की भी भूमिका है जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Army Exam News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: नेटवर्क को जानते हैं फिर भी नहीं करते कार्रवाई
Don`t copy text!