Bhopal Cyber Crime: सेना के अफसर बनकर शातिर जालसाज ने भाई—बहन को लगाई चपत
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Crime) से ही जुड़ी है। झांसे में भाई—बहन आ गए जो सायकिल खरीदना चाह रहे थे। शातिर जालसाजों ने पहले भरोसे के लिए दस रुपए डाले थे। जिसके बाद अलग—अलग चार क्यूआर कोड भेजकर खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। इस संबंध में शिकायत 13 जून को थाने में पहुंची थी। पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है।
ओएलएक्स पर देखी सायकिल
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में शिकायत सिद्दार्थ इंकलेव राज होम्स निवासी अदिति सिंह पिता सुरेश कुमार सिंह उम्र 18 साल ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि जालसाज ने भरोसे के लिए सेना का आई कार्ड और आधार कार्ड भी दिया था। उससे पहचान ओएलएक्स पर साइकिल खरीदने के संबंध में हुई थी। आरोपियों ने 15—15 हजार रुपए की रकम दो बार में तो एक बार 25 और 45 हजार रुपए करके निकाली है। आरोपियों ने अदिति सिंह (Aditi Singh) के अलावा तुलसी नगर निवासी अभिनय सिंह (Abhinay Singh) पिता राधेश्याम वर्मा उम्र 25 साल के खाते को भी नहीं बख्शा। पुलिस ट्रांजेक्शन आईडी के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।