Bhopal Kidnapping Attempt: टॉफी दिलाने के बहाने ले जा रहा था, तभी शक होने पर दूत बनकर आई तीन महिलाओं ने टोका तो लावारिस छोड़कर भागा, परिजनों को तलाशने के बाद प्रकरण दर्ज, सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदेही की तलाश
भोपाल। टॉफी दिलाने का लालच देकर एक व्यक्ति महज चार साल की मासूम बच्ची को अगवा करने जा रहा था। वह अपनी नीयत में कामयाब होता तभी वहां से गुजर रही तीन महिलाओं को शक हो गया। उन्होंने टोका तो आरोपी ने बच्ची को छोड़कर दौड़ लगा दी। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal Kidnapping Attempt) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने गुपचुप तरीके से प्रकरण दर्ज कर जांच शुुरु कर दी है। घटना की जानकारी को लेकर थाना प्रभारी अनुराग लाल से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि वे वीआईपी मूवमेंट ड्यूटी में हैं।
शहर में पेट्रोलिंग की व्यवस्था डायल—100 के खराब रखरखाव के चलते बेपटरी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्ची इंद्रपुरी (Indrapuri) इलाके की रहने वाली है। उसकी उम्र महज चार साल है। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार दोपहर में हुई थी। वह घर के समीप बने पार्क में मां के साथ खेल रही थी। उसी दौरान बच्ची का भाई स्कूल से आ गया। जिस कारण मां उसे घर छोड़ने चली गई। उसको अकेली पाकर वहां एक युवक पहुंचा। उसने बच्ची को चॉकलेट दिलाने का लालच दिया। इसके बाद वह उसको अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया। वह जब ऐसा कर रहा था तभी रास्ते में इंद्रपुरी निवासी राखी मिश्रा (Rakhi Mishra) उससे टकरा गई। उन्हें खाली मकानों के पास युवक की गोद में बिलखता देखकर शक हुआ। वे उसके पास पहुंची और कुछ पूछती उससे पहले ही आरोपी मासूम बच्ची को छोड़कर भाग गया। वह जब भाग रहा था तब वहां से गुजर रहे दो आटो वालों ने उसका कुछ दूर तक पीछा भी किया। राखी मिश्रा के पास तीन अन्य महिलाएं भी पहुंच गई। वे सभी एकजुट होकर पुलिस थाने में बच्ची को पहुंचाने के लिए निकली। पुलिस की सूचना पर बच्ची के परिजन भी थाने पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में बच्ची के साथ कुछ भी गलत होना नहीं पाया गया है। लेकिन परिजनों का कहना है कि बच्ची ने पूछने पर बताया कि अंकल ने उनके साथ बैड टच किया है। सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट के साथ बैड टच का मामला दर्ज किया गया है। जिस रास्ते आरोपी भागा उसके सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में दिख रहा युवक नीली शर्ट और काला पेंट पहने हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।