Bhopal Suicide Case: फैक्ट्री संचालक की फंदे पर लटकी मिली लाश

Share

इंश्योरेंस क्लैम का नुकसान फिर लॉक डाउन की वजह से तनाव में लिया आत्मघाती फैसला

Bhopal Suicide Case
मृतक अमित वरनदानी

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉकडाउन को 44 दिन से अधिक हो गए है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक आत्महत्या के मामले सामने आए है। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी (Factory Owner Commit Suicide )(Bhopal Madhya Pradesh) भोपाल का है। यहां एक फैक्ट्री संचालक का शव फंदे पर लटका मिला है। फिलहाल मौत की ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। हालांकि मौत की वजह को व्यापार में हुआ नुकसान माना जा रहा है।

बैरसिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि लालघाटी निवासी अमित वरनदानी का शव फंदे (Bhopal Suicide Case) पर लटके मिला। यह शव राजकुमार ने देखा था। उसने पुलिस को बताया कि अमित वरनदानी (Amit Varndani) फैक्ट्री में तीन—चार दिन से रह रहे थे। फैक्ट्री के भीतर ही पहली मंजिल में गेस्ट रुम के पंखे पर शव लटका था। मामले की जांच कर रहे एसआई दिलीप जायसवाल (ASI Dilip Jaiswal) ने बताया कि अमित वरनदानी के भाई भी फैक्ट्री का काम देखते हैं। इस फैक्ट्री में भूसे से उत्पाद बनता है।

भाई  फोन लगा रहे तो कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था। इसलिए राजकुमार जो कि फैक्ट्री का मैनेजर भी है उसको फोन लगाकर भेजा गया था। वह सीढ़ियों की मदद से पहली मंजिल पर पहुंचा। भीतर से खिड़की बंद थी इसलिए उसने पत्थर से कांच तोड़े। उसने देखा कि अमित वरनदानी फंदे (Madhya Pradesh Suicide Case) पर लटके थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को प्राथमिक पड़ताल में मालूम हुआ है कि फैक्ट्री में कुछ अरसे पहले आग लग गई थी। इस आगजनी के बाद इंश्योरेंस कंपनी से सैटलमेंट पर अमित वरनदानी को नुकसान उठाना पड़ा था। परिवार तभी से तनाव में चल रहा था। इसी बीच लॉक डाउन होने के बाद कारोबार बंद हो गया था। इसलिए भी नुकसान ज्यादा हो गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Died: गैस एजेंसी संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!