Bhopal Extortion Case: कलारी मैनेजर को लाल मिर्च डालकर काटने की धमकी

Share

पुलिस ने दर्ज किया रंगदारी दिखाकर धमकाने का मुकदमा दर्ज

Bhopal Extortion Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। रंगदारी टैक्स (Bhopal Extortion Case) मांग रहे एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। जिस व्यक्ति को धमकी दी गई वह कलारी (Bhopal Wine Manager Threat) का मैनेजर हैं। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता (Bhopal News) चला है कि उसके खिलाफ दूसरे थाने में भी कई मुकदमे लंबित हैं। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

गौतम नगर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि शिकायत शाहजहांनाबाद निवासी रज्जू उर्फ रज्जाक खान उम्र 46 साल ने दर्ज कराई है। वह छोला नाका में स्थित शराब दुकान (Madhya Pradesh Crime) में मैनेजर है। घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है उस वक्त दुकान पर धीरज ठाकुर था। तभी दीपू कंजर कलारी पर आया। मैनेजर को नाम से पुकारते हुए उसने हाथ—पैर तोड़ देने की धमकी दी। मैनेजर घटना के वक्त वहां पर नहीं था। उसके हाथों में बैल्ट भी था। उसने गंदी—गंदी गालियां देते हुए कहा कि मैनेजर आए तो उसको बोल देना कि आंखों में मिर्च डालकर वह काट देगा। उसने इलाके का गुंडा बताते हुए कहा कि दुकान चलाने के लिए उसको 20 हजार रुपए महीना देना होगा। नहीं देने पर मैनेजर को दुकान बंद कराने और हमला करने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, आरोपी अभी भी फरार है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Land Fraud: भाई में फूट डालकर फर्जी तरीके से बिल्डर ने हथिया ली जमीन
Don`t copy text!