Bhopal News: इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया, पुलिस ने दर्ज किया बदमाश के खिलाफ मुकदमा
भोपाल। प्रदेश की राजधानी में कानून—व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरे हुए हैं। आलम यह है कि भोपाल (Bhopal News) शहर में अब हवाई फायर भी आम हो चला है। ताजा घटना भोपाल शहर के मंगलवारा इलाके में हुई है। इससे पहले हनुमानगंज इलाके में हवाई फायर किया गया था। पुलिस ने इस मामले में भी प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पिता से बोला बेटे से बोल देना दुकान चलाने देने होगा रंगदारी टैक्स
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 22 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई थी। जिसमें पुलिस ने 23 दिसंबर को प्रकरण 164/24 दर्ज कर लिया है। थाने में शिकायत मुलायम चंद्र जैन (Mulayam Chandra Jain) पिता स्वर्गीय गुलजारी लाल जैन उम्र 65 साल ने दर्ज कराई है। वे कुम्हारपुरा (Kumharpura) इलाके में रहते हैं। उनकी घर के ही नजदीक किराना दुकान है जो बेटे विक्की के नाम से वे चलाते हैं। मुलायम चंद्र जैन जब दुकान पर बैठे थे तब वहां पर रेहान उर्फ बिट्टू आया। वह उनसे दुकान चलाने के एवज में 20 हजार रुपए महीना मांगने लगा। यह बोलते कहा कि यह बात उसके बेटे को भी बता देना। रेहान उर्फ बिट्टू (Rehan@Bittu) की रंगदारी का उन्होंने विरोध किया तो वह धमकाते हुए उसने दो गोली चलाई। उसे दबोचना चाहा तो वह मारपीट करके भाग गया। वह घटना के वक्त अकेला नहीं था। उसके साथ दो पहिया वाहन पर उसका साथी भी था। जिसने चाकू निकालकर उन्हें दिखाया था। उसी बाइक में बैठकर रेहान वहां से भाग गया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।