Bhopal Kidnapping News: कार में सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर अलग—अलग चार खातों में जमा कराए 21 लाख रूपए, क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया किडनैपिंग का मुकदमा, आरोपियों की तलाश में सायबर और क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन टीमें जुटी
भोपाल। तमिलनाडू (Tamilnadu) के स्क्रेप कारोबारी को तीन बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर बंधक बनाया। इससे पहले आरोपियों ने ग्राहक बनकर कारोबारी (Bhopal Kidnapping News) से डील के लिए उसे भोपाल बुलाया था। आरोपी स्वीफ्ट कार में सवार थे। उससे चार खातों में करीब 21 लाख रूपए भी ट्रांसफर कराए गए। यह घटना 23 जून को हुई थी। जिसकी एफआईआर 29 जून को दर्ज की गई। मामले की जांच और एफआईआर भोपाल शहर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) कर रही है। तफ्तीश के लिए सायबर और क्राइम ब्रांच की कई टीमें जुटी हुई है। पुलिस आरोपियों के कार नंबर की जानकारी जुटा रही है। जिसके लिए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगालने का काम चल रहा है।
फैक्ट्री मालिक बनकर कबाड़ बेचने का कर रहा था सौदा
कमीशन मिलने के बाद छोड़ने की दी थी धमकी
आरोपियों में कई लोग शामिल जिनकी तलाश की जा रही
आरोपियों ने पीड़ित के परिवार की फोटो दिखाकर उनको भी मारने की धमकी दी। उसे इंदौर (Indore) रोड पर छोड़कर आरोपी भाग गए। वहां से वह बस के रास्ते इंदौर पहुंचा और फ्लाईट पकड़कर अपने घर पहुंचा। परिजनों को पूरी कहानी बताने के बाद वह एफआईआर दर्ज कराने भोपाल आया। क्राइम ब्रांच ने 29 जून की शाम लगभग सात बजे 70/23 धारा 364—ए/365/368/506/120—बी (अपहरण, पैसों के लिए अगवा करना, धमकाना और साजिश के तहत प्रकरण) दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल कार में सवार तीन व्यक्ति बनाए गए हैं। लेकिन, इस प्रकरण में आधा दर्जन से अधिक लोगों की भूमिका सामने आ रही है। मामले की जांच एसआई सुनील भदौरिया (SI Sunil Bhadauriya) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान (ADCP Shailendra Singh Chauhan) के निर्देश पर की जा रही है। अभी कोई बात कहना जल्दबाजी होगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।