MP PHQ News: ‘बाहरी’ के लिए ‘भीतरी’ तैयारी

Share

MP PHQ News: डीजीपी सुधीर सक्सेना ने दिए हैं यह आदेश, 1 अप्रैल से शुरु होगा पूरे प्रदेश में यह ऑपरेशन

MP PHQ News
डीजीपी सुधार सक्सेना (बाएं) : पुलिस मुख्यालय से जारी फाइल फोटो।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े स्लीपर सेल पकड़ाने के बाद पुलिस मुख्यालय (MP PHQ News) ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है। आतंरिक रिपोर्ट मिलने के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने सभी जिलों के पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षकों को एक सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इसके तहत 1 अप्रैल से जिलों में स्थानीय पुलिस की तरफ से एक ऑपरेशन चलाया जाएगा। इसमें मकान मालिकों को अपनी संपत्ति में हो रही गतिविधियों के संबंध में पुलिस को लिखित में जानकारी देनी होगी।

रिपोर्ट की पीएचक्यू करेगा समीक्षा

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस आशय के संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की तरफ से मिले थे। जिसके बाद एक्शन प्लान पुलिस मुख्यालय ने सीएम को दिया था। पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आतंरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था के तहत इस अभ्यास को काफी प्राथमिकता में लिया जा रहा है। डीजीपी ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में रहने वाले ऐसे नागरिक जो बाहरी है और किराए से रह रहे हैं उनकी जानकारी जुटाई जाए। यह अभियान 1 अप्रैल से शुरु होकर 30 अप्रैल को समाप्त होगा। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय इस अभ्यास रिपोर्ट की समीक्षा भी करेगा। मुख्यालय ने कहा है कि इस मुहिम में नगर सुरक्षा समिति, मोहल्ला समिति समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं से मदद ली जाए।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बलात्कार की एफआईआर कराने वाली पीड़िता के घर हमला

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!