Bhopal News: रास्ते में रोककर सरेराह बदमाश ने दिखाई रंगदारी, पेट में चाकू घोंपने वार किया तो हथेली में लगी चोट
भोपाल। छात्र को सरेराह चाकू मारकर जख्मी कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। छात्र अपने साथी के साथ बाइक पर था। जिसने हमला किया है उसके खिलाफ पूर्व से प्रकरण थाने में दर्ज है। आरोपी पांच सौ रुपए के लिए रंगदारी दिखा रहा था।
पेट में घोंपने वाला था हाथों से बचाया वार
पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी रोहित मेवाड़ा (Rohit Mewada) पिता तेज सिंह मेवाड़ा उम्र 18 साल हुआ है। वह सीहोर (Sehore) जिले के झागरिया में स्थित ग्राम बिलकिसगंज (Bilkisganj) का रहने वाला है। रोहित मेवाड़ा बाइक पर अपने साथी दीपक मेवाड़ा (Deepak Mewada) के साथ अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) काम से आया था। वापस लौटते वक्त नर्मदा भवन (Narmada Bhawan) के सामने उसे एक लड़के ने रोक लिया। यह घटना 14 दिसंबर की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुई थी। आरोपी 500 रुपए शराब पीने के लिए मांगने लगा। इस बात का विरोध किया तो उसने चाकू निकाल लिया। वह कहने लगा कि यह उसका इलाका है और मुझे सोनू राठौर उर्फ बंजारा (Sonu Rathore@Banjara) कहते हैं। आरोपी ने चाकू का वार पेट की तरफ किया तो रोहित मेवाड़ा ने उसे हाथ से रोक लिया। जिस कारण उसकी दाहिने हाथ की हथेली में गंभीर चोट आई। पुलिस ने इस मामले में प्रकरणण् 566/24 दर्ज कर लिया है। पीड़ित बारहवीं कक्षा का छात्र भी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।