आबकारी अधिकारी पर ही लगा लोकसभा चुनाव में शराब की बंदरबांट का आरोप

Share

सहायक आबकारी आयुक्त पर ढ़ाई करोड़ के घोटाले का भी हैं आरोप

आबकारी अधिकारी संदीप शर्मा

ग्वालियर। करोड़ों के घोटाले में जांच का दायरे में फंसे ग्वालियर के सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा अपने विभाग की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शर्मा पर अब निर्वाचन को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगा है। ग्वालियर जिले के नयागांव में 24 अप्रैल को 417 पेटी अवैध शराब संभागीय उप आयुक्त आबकारी की टीम द्वारा जब्त की गई है। बड़ी मात्रा में जब्त यह शराब चुनाव में खपाए जाने के लिए स्टोर की जा रही थी।

ये भी पढ़ेंः आबकारी अधिकारी ने सरकार को लगाया करोड़ों का चूना

पूरे मामले में जिले में पदस्थ सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा की भूमिका संदिग्ध है क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में संग्रहण के लिए शराब किसी ना किसी देसी मदिरा दुकान से ही लाई गई होगी। इस समय जिले की प्रत्येक मदिरा दुकान का रोजाना का स्टॉक आबकारी विभाग द्वारा लिया जा रहा है इस स्थिति में किसी मदिरा दुकान से इतनी बड़ी मात्रा में पेटियां निकाल दी जाएं और आबकारी विभाग को इसकी जानकारी ना हो ये सम्भव नहीं हो सकता। सूत्रों के हवाले से ख़बर है की संदीप शर्मा ने रातोंरात जिस स्थान से शराब पकड़ी गई थी, उस स्थान के नाम से फर्जी लायसेंस बना दिया, जबकि दुकान का असली लायसेंस किसी और स्थान के नाम से स्वीकृत है, जिसे उपायुक्त की टीम पहले ही जब्त कर लाई थी। इस तरह दूसरा जारी लायसेंस तुरंत विवाद में आ गया जिस पर अभी जांच चल रही है । इससे पहले 18 मार्च को जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति लिए बिना और बिना जानकारी में लाए ग्वालियर जिले के आबकारी थानों के प्रभारी बदल दिए गए थे। इसकी शिकायत भी जिला कांग्रेस ने कलेक्टर से की थी, लेकिन इस शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Shot: दलित किसान को गुंडे ने मारी गोली

2.5 करोड़ के फर्जीवाड़े में चल रही है जांच

संदीप शर्मा पर 2.5 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप है। तीन दुकानों के ठेकेदारों के साथ सांठगांठ कर आबकारी महकमे को 2.5 करोड़ का नुकसान पहुंचाने के मामले में उप आयुक्त शैलेष सिंह ने सहायक आयुक्त संदीप शर्मा पर कलेक्टर को सख्त कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा था, जिसके आधार पर कलेक्टर ने राज्य सरकार को कार्रवाई की अनुशंसा की थी। लेकिन इस मामले में संदीप शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और वो अपने पद पर बने हुए हैं।

 

Don`t copy text!