Bhopal News: एक्सीलेंस कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: पढ़ाई को लेकर रहता था तनाव ऐसी सामने आई अभी जानकारी

भोपाल। एक्सीलेंस कॉलेज के एक छात्र ने फांसी (Bhopal Student Suicide News) लगा ली है। यह मामला भोपाल के चूना भट्टी थाने में पहुंचा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप (Bhopal Youth Suicide) दिया है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए अभी पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। हालांकि पढ़ाई के चलते तनाव वाली बात सामने आ रही है।

पड़ोसियों की मदद से तोड़ा दरवाजा

चूना भट्टी थाना पुलिस को जेपी अस्पताल से 17 अक्टूबर की शाम लगभग पांच बजे एक युवक के मौत की सूचना मिली थी। यह जानकारी पुलिस को डॉक्टर राजेन्द्र ने दी थी। चूना भट्टी पुलिस मर्ग 17/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान अभिषेक लोधी पिता गणपत लोधी उम्र 17 साल के रुप में हुई है। वह बी—सेक्टर शाहपुरा में रहता था। हालांकि वह ग्राम मोकलवाड़ा बाड़ी बरेली जिला रायसेन का निवासी था। अभिषेक लोधी (Abhishek Lodhi) यहां फुफेरे भाई सुरेन्द्र सिंह के साथ रहता था। वह एक्सीलेंस कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था। सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) ने पुलिस को बताया कि वह शेविंग करने के लिए गया था। वापस आया तो वह फंदे पर लटका मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एसबीआई का एटीएम हुआ कई बार टैंपर
Don`t copy text!