Bhopal Suicide News: गल्ला व्यापारी के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी

Share

Bhopal Suicide News: मोबाइल के नोटबुक में लिखा आत्महत्या की वजह, कुछ दिन पहले उसको करंट भी लगा था

Bhopal Suicide News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मनोस्थिति से संघर्ष कर रहे एक छात्र ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। कनपटी से रिवॉल्वर सटाकर गोली मारी गई थी। पुलिस ने छात्र का स्वाब टेस्ट भी किया है। ताकि यह पता चल सके कि गोली किन परिस्थितियों में चली। यह घटना भोपाल (Bhopal Suicide News) सिटी के पिपलानी इलाके की है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन, मोबाइल के नोटबुक में एक बात उसने लिखी है। जिससे यह साबित हो रहा है कि वह मनोस्थिति से जूझ रहा था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

इसी महीने खोला था शोरुम

पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर (TI Ajay Nair) के मुताबिक 28 जनवरी की शाम लगभग छह बजे विमल जैन ने (VimalJain) घटना की सूचना दी थी। आत्महत्या की घटना सिद्धार्थ लेक सिटी में हुई थी। मृतक जलज जैन पिता पंकज जैन उम्र 22 साल है। वह एक्सीलेंस कॉलेज में बी.कॉम का छात्र था। उसने पिता पंकज जैन (Pankaj Jain) की लायसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी की थी। पिता गैरतगंज में गल्ला कारोबारी है। पुलिस को जलज जैन (Jalaj Jain) के मोबाइल में एक नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि मेरे आस—पास करंट ही करंट दिखता है। अब मुझे यह सहन नहीं होता। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसको कुछ दिन पहले भी करंट लगा था। पिपलानी पुलिस मर्ग 08/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पिता कारोबार के सिलसिले में गैरतगंज आना—जाना करते थे। यहां आनंद नगर इलाके में परिवार फ्लैट में रहता था। घटना वाले दिन छोटा भाई अक्षत जैन (Akshat Jain) आन लाइन क्लॉस अटेंड कर रहा था। जलज जैन ने इसी महीने ई—बाइक का शोरुम भी खोला था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चार बदमाशों ने किया हमला

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!