Bhopal Exam Cheating: पेपर देने की बजाय मोबाइल पर व्यस्त छात्रों की खुली पोल

Share

Bhopal Exam Cheating: आईपर और विक्रमादित्य कॉलेज के छात्रों के मोबाइल पर मिले प्रश्न पत्र, कैरियर कॉलेज के पर्यवेक्षक ने पुलिस थाने को सौंपा मामला, पुलिस ने चार छात्रों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण, बीयू ने तैयार किए थे प्रश्न—पत्र, जांच के दायरे में आएंगे कई लोग

Bhopal Exam Cheating
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भोपाल। परीक्षा केंद्र में पहुंचकर पेपर देने की बजाय मोबाइल में व्यस्त छात्रों का मामला थाने पहुंच गया। इससे पहले छात्रों के मोबाइल को चैक किया गया तो उसमें प्रश्न पत्र मिला। यह प्रश्न पत्र बीयू ने तैयार किया था। जिसको देने के लिए निजी कॉलेजों के छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। यह घटना भोपाल शहर (Bhopal Exam Cheating) के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। जिसमें कैरियर कॉलेज प्रबंधन ने पूरा प्रकरण पुलिस को सौंप दिया है। जांच के दायरे में चार छात्र—छात्राएं हैं जो कि आईपर और विक्रमादित्य कॉलेज में पढ़ते हैं।

दो पालियों में होना थे पेपर लेकिन उससे पहले यह हुआ

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 20 जुलाई को हुई थी। जिसकी जानकारी कैरियर कॉलेज  (Career College) प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर एसएस राजपूत (Dr SS Rajput) ने पुलिस को दी। वे कैरियर कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं। उनके साथ मनोज सेलोकर भी थे जो कि एनसीसी के टीचर हैं। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद 26 जुलाई को 397/23 धारा 420/120—बी/3—बी—4/3—डी—4 (जालसाजी, साजिश और एमपी मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी कृति जैन (Kriti Jain) , पल जैन (Pal Jain) , रितेश और ऋषिराज खरे (Rishiraj Khare) को बनाया गया हैं। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में अन्य आरोपी भी शामिल है। जिसकी तफ्तीश अभी की जा रही है। इससे पहले पुलिस को 24 जुलाई को कैरियर कॉलेज ने आवेदन दिया था। जिसमें बताया गया कि परीक्षा 20 जुलाई को होनी थी। परीक्षा केंद्र कैरियर कॉलेज था। इसमें बीबीए सेंकंड ईयर का फायनेंशियल मार्केट और फायनेशियल सर्विस का पेपर दो पाली में होना था।

सायबर क्राइम में मोबाइल से खुलेगा अगले चैन का राज

कैरियर कॉलेज में ही आईपर और विक्रमादित्या कॉलेज (Vikramaditya College) के सेंटर थे। सुबह परीक्षा शुरू होने की घंटी 11 बजे दी गई। लेकिन आरोपी चार छात्र केंद्र में परीक्षा (Bhopal Exam Cheating) देने के लिए नहीं जा रहे थे। उन्हें देखा तो पता चला कि वे अपने मोबाइल में व्यस्त थे। उनके मोबाइल चैक किए गए तो उसमें प्रश्न पत्र पाए गए। यह वह प्रश्न पत्र थे जो हूबहू बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने बनाए थे। कॉलेज प्रबंधन ने बकायदा छात्रों के रोल नंबर और कॉलेज के नाम के साथ पूरा ब्यौरा पुलिस को दे दिया है। जिसमें कृति जैन और पल जैन बीबीए सेंकंड ईयर के छात्र हैं। दोनों आईपर कॉलेज में पढ़ते हैं। सूत्रों ने बताया कि वे दोनों रिश्तेदार भी है। इसी तरह विक्रमादित्या कॉलेज के दो छात्र रितेश और ऋषिराज खरे के मोबाइल पर भी पेपर मौजूद थे। यह दोनों भी बीबीए सेकंड ईयर के छात्र हैं। कॉलेज प्रबंधन ने चारों छात्रों यूएफएम फार्म भरकर मामला पुलिस को सौंप दिया। यह यूएफएम फॉर्म में केेंद्र अध्यक्ष श्रीदेवी नायर, डॉक्टर दीपाली बोहरे, डॉक्टर एसएस राजपूत ने हस्ताक्ष किए हैं। पुलिस इस संबंध में सायबर क्राइम से सहयोग लेने जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Exam Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Breach Of Trust: दो दोस्तों के करार के बीच फंस गया तीसरा व्यक्ति
Don`t copy text!