Drug Supplier: पति बेचता है विदेशी बिल्लियां और पत्नी म्याउ—म्याउ

Share

नारकोटिक्स की कार्रवाई में उजागर हुआ मियां—बीबी का ऐसा कड़वा सच, दो आरोपी गिरफ्तार

अंजली
Drug Supplier
आशुतोष

इंदौर। नारकोटिक्स विंग ने एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार (Drug Supplier) किया है। आरोपी रईसों की पार्टियों (Nobles Party) में ड्रग सप्लाई का काम करते थे। आरोपियों के कब्जे से एमडी कैट ड्रग बरामद हुआ है। इस ड्रग को म्याउ—म्याउ नाम से भी पुकारा जाता है।
जानकारी के अनुसार एएसपी नारकोटिक्स दिलीप सोनी ने thecrimeinfo.com से इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि एमपी-09-यूएफ-6449 पर सवार एक युवती और एक युवक को दबोचा गया। संदेही अंजली पति अजीम करोलबाग सांवेर रोड निवासी और आशु​तोष पिता तुलसीराम बौरासी निवासी राम कॉलोनी का उन्होंने परिचय दिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 8 ग्राम एमडी (M Cat) गोलियां जब्त की गई। अंजली इंवेट का काम करती है। इसी काम की आड़ में रईसों को वह एमडी की गोलियां सप्लाई करती थी। यह काम वह काफी अरसे से कर रही थी। अंजली जिन्हें यह ड्रग सप्लाई (Drug Supplier) करती थी उनका पता लगाया जा रहा है। दूसरा आरोपी आशुतोष पहले देह व्यापार (Indore Sex Racket) के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। दोनों को साथ में यह काम करते हुए लगभग दो साल हो गए हैं। आरोपियों ने कुछ लोगों के नाम का खुलासा किया है जो यह ड्रग उन्हें उपलब्ध कराते थे। यह लोग मुंबई से जुड़े बताए जा रहे हैं।

पति ने किया किनारा
प्रतिबंधित ड्रग (Restricted Drug) एमडी के नाम से जानी जाती है। इसके अलावा इसे एमडी कैट भी कहा जाता है। ड्रग सप्लायर (Drug Supplier) इसे शार्टकट नाम म्याउ म्याउ कहकर भी बुलाते हैं। दरअसल, इसको पाउडर के फ्रेम में बनाने के लिए बिल्ली के बाल का इस्तेमाल होता है। यह ड्रग काफी उत्तेजक करने वाला होता है। अंजली यह ड्रग दो साल से बेच रही थी। उसने बताया कि यह जानकारी उसके पति अजीम को भी थी। अजीम विदेशी बिल्लियों और कुत्तों के बेचने का कारोबार करता है। अंजली को उसने इस धंधे के कारण काफी पहले छोड़ दिया है। अंजली ने पूछताछ में बताया है कि उसे एक पुड़िया में एक हजार रुपए मिलते थे। महीने में वह लगभग 60 हजार रुपए भी कमा लेती थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: दो गुटों में हाथापाई, काउंटर मुकदमा दर्ज
Don`t copy text!