Bhopal News: पति से परेशान होकर मांगी थी मदद, आदत में नहीं हुआ सुधार तो पुलिस से मांगी मदद
भोपाल। मनचले से तंग आकर एक महिला ने पुलिस से मदद मांगी है। पीड़िता शादीशुदा है जिसका आरोपी आते—जाते पीछा करके उसे परेशान करता था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मजनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी भनक लगने पर वह घर से भाग गया।
ऐसे लग गई थी भनक
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 29 सितंबर की रात लगभग आठ बजे 665/22 धारा 354—घ पीछा करके छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। शिकायत 29 वर्षीय शादीशुदा महिला ने दर्ज कराई है। इस मामले का आरोपी कमलेश शुक्ला (Kamlesh Shukla) है। महिला का आरोप है कि कमलेश शुक्ला रात—दिन आते—जाते पीछा करता था। वह ऐसा काफी समय से कर रहा था। इस बात से पीड़िता परेशान हो गई। उसने यह बात पति को भी बताई। आरोपी कमलेश शुक्ला को पति ने भी समझाया था। जब वह नहीं सुधरा तो दंपत्ति थाने पहुंच गए। मामले की जांच एसआई कंचन सिंह राजपूत (SI Kanchan Singh Rajput )कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।