Bhopal Crime: पोंछा लगाकर हत्या के मिटाए सबूतों में पुलिस तलाश रही कातिल का सुराग

Share
Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

प्रॉपर्टी डीलर के सिर पर चोट के निशान, कोलकाता गया हुआ है परिवार, करीबी व्यक्ति पर पुलिस को शक

भोपाल। राजधानी में एक सप्ताह के भीतर हत्या (Bhopal Murder Case) की चौथी वारदात से शहर सहम गया हैं। दो हत्याकांड में पुलिस खुलासा कर चुकी है। जबकि दो मामले में पुलिस के सामने चुनौती (Murder Disclose Challenge) बरकरार है। ताजा मामला कोलार थाना क्षेत्र का है। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर की सिर पर भारी चीज से वार करके हत्या (Bhopal Property Dealer Murder Case) की गई हैं। कातिल ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में पोंछा लगाकर सारे सबूत मिटा दिए।

जानकारी के अनुसार कोलार थाना क्षेत्र के महाबली नगर निवासी 40 वर्षीय समीर घोष का शव घर पर मिला। यह शव उनके परिचित ने सोमवार रात 8 बजे देखा। समीर का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा था। समीर इस घर में भाई संजीव के साथ रहता हैं। संजीव 28 अगस्त से भोपाल में नहीं हैं। वह कोलकाता गया हुआ है। संजीव ने ही कोलकाता से भाई समीर को फोन लगाया था। जब उसने कॉल नहीं उठाया तो परिचित को घर में देखने के लिए भेजा था।
मौके पर पहुंचकर एएसपी अखिल पटेल ने भी जांच की। उनका कहना है कि हत्याकांड को करीबी व्यक्ति ने अंजाम दिया है। समीर की मौत कब हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद साफ हो सकेगा। फिलहाल घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की गई। इसमें यह पता चला है कि कातिल ने पूरे घर से सबूत मिटाए हैं। इसके अलावा उसने पोंछा भी लगाया है। पुलिस को मौके से शराब की एक बोतल भी मिली है। जिससे यह साफ है कि कातिल कोई पुरूष है। शराब की बोतल से भी सबूत मिटाए गए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के अलावा समीर के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:   Negligence in duty : वीआईपी मूवमेंट से खीेजे कांस्टेबल ने वायरलैस पर दी गाली, सुनकर डीआईजी भी हो गए हैरान

पुलिस के लिए चुनौती
भोपाल में हत्या का यह चौथा मामला है। इससे पहले बागसेवनिया में दो हत्याकांड का खुलासा पुलिस कर चुकी है। जबकि अशोका गार्डन में चौकीदार की हत्या और कोलार में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

Don`t copy text!