Bhopal News: चार महीने पहले हुई थी घटना, अवैध तरीके से लिया था बिजली कनेक्शन, महिला को बनाया गया आरोपी
भोपाल। करंट से झुलसकर हुई मौत के एक मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई थी। हादसा लगभग चार महीने पहले हुआ था। जिसकी जांच पुलिस अभी तक कर रही थी। जांच में आरोपी मकान मालिक को बनाया गया है। जिसके कहने पर मरने वाला मजदूर पानी से तराई कर रहा था। मकान मालिक महिला है जिसको आरोपी बनाया गया है।
पुलिस को भाई ने फोन करके दी थी जानकारी
रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार करंट लगने से हुई मौत का यह मामला 18 अप्रैल को गोरा गांव में हुआ था। हादसे में ओम प्रकाश अहिरवार (Om Prakash Ahirwar) पिता हरीराम अहिरवार उम्र 35 साल की मौत हो गई थी। वह भी गोरा गांव में रहता था। पुलिस ने जांच के बाद 23 अगस्त को 324/23 धारा 304—ए का मामला दर्ज किया है। जिसमें आरोपी ज्योति गर्ग (Jyoi Garg) को बनाया गया है। इससे पहले रातीबड़ पुलिस मर्ग 19/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। प्रकरण दर्ज करने के मामले में मृतक की पत्नी कविता अहिरवार (Kavita Ahirwar) समेत अन्य के बयान दर्ज किए गए हैं। उसने बताया कि ज्योति गर्ग का मकान बन रहा था। जिसने अवैध तरीके से विशाखा नापित के मकान से बिजली का कनेक्शन लिया था। उसके तार में पानी गिरने से तराई कर रहे उसके पति की मौत हो गई थी। मौत होने के बाद उसकी जानकारी बिखनखेड़ी में रहने वाले भाई मलखान सिंह अहिरवार (Malkhan Singh Ahirwar) को दी थी। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया था और शव का पीएम हमीदिया अस्पताल में कराया था।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारेwww.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।